17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोड़ा, बंधु व एनोस ने बनाया नया गंठबंधन

जमशेदपुर: झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जय समानता पार्टी के अध्यक्ष मधु कोड़ा, टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की व झारखंड पार्टी होरो के अध्यक्ष एनोस एक्का ने नया गंठबंधन बनाया है. सर्किट हाउस में बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में मधु कोड़ा ने कहा कि नये गंठबंधन का नाम झारखंड प्रगतिशील […]

जमशेदपुर: झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जय समानता पार्टी के अध्यक्ष मधु कोड़ा, टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की व झारखंड पार्टी होरो के अध्यक्ष एनोस एक्का ने नया गंठबंधन बनाया है.

सर्किट हाउस में बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में मधु कोड़ा ने कहा कि नये गंठबंधन का नाम झारखंड प्रगतिशील गंठबंधन (जेपीए) रखा गया है. जनता राज्य में परिवर्तन चाहती है, हम विकल्प देंगे. अन्य दल जुड़ने का प्रस्ताव देते हैं, तो विचार करेंगे. जेपीए राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा.

सीट बंटवारा संबंधी घोषणा 24 अगस्त को रांची में आयोजित महासम्मेलन में की जायेगी. श्री कोड़ा ने कहा कि झारखंड की जनता यूपीए और एनडीए से तंग आ चुकी है. हम भाजपा और कांग्रेस छोड़ कर अन्य विचारधारावाले दलों के साथ शर्तो पर समझौता करने को तैयार हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में जितने कार्य हुए, उतना किसी अन्य मुख्यमंत्री के कार्यकाल में नहीं हुआ. मौके पर मौजूद विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि मधु कोड़ा उनके सर्वमान्य नेता होंगे और जेपीए का नेतृत्व करेंगे. पूर्व मंत्री एनोस एक्का भी वहां मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें