रांची : एटीएम कार्ड का पिन पूछ कर, लॉटरी निकलने का झांसा देकर, कौन बनेगा करोड़पति में नाम आने की बात कह कर ठगी किये जाने के तरीके से लोग वाकिफ हो गये है़ं ऐसे में साइबर अपराधियाें ने ठगी का नया तरीका अपनाया है़ फेसबुक आइडी हैक कर बच्चे या उसके माता-पिता व स्वयं की तबीयत खराब होने की भावनात्मक बात बोल ठगी की जा रही है. ऐसा ही मामला बरियातू, डोरंडा के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया है.
Advertisement
फेसबुक आइडी हैक कर ठग लिये 70 हजार रुपये
रांची : एटीएम कार्ड का पिन पूछ कर, लॉटरी निकलने का झांसा देकर, कौन बनेगा करोड़पति में नाम आने की बात कह कर ठगी किये जाने के तरीके से लोग वाकिफ हो गये है़ं ऐसे में साइबर अपराधियाें ने ठगी का नया तरीका अपनाया है़ फेसबुक आइडी हैक कर बच्चे या उसके माता-पिता व स्वयं […]
अपराधियों ने लालजी हीरजी रोड निवासी रिलायबल सिस्टम के समीप रहनेवाले शुभांकर झा का फेसबुकर हैक कर लिया. इसके बाद उनकी बीमारी की बात कह कर उनके भगीना से 70 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी़ इस संबंध में उन्होंने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़
शुभांकर ने बताया कि उनके भांजे से जब रुपये की मांग गयी तो उसने 30 हजार रुपये दिये गये अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया़ इसके बाद दोबारा मैसेज किया गया कि अर्जेंट है और पैसा भेजो़ भगीना ने किस्तों में 70 हजार रुपये भेज दिया. रुपये किसी नक्कासी देवी के खाते में भेजा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement