रांची : सदर थाना की पुलिस ने बांधगाड़ी पूजा पंडाल के समीप पिस्टल के साथ गिरफ्तार चार शूटरों को पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सोनू इमरोज का भाई आफताब आलम ने बताया कि शकील उर्फ कारू की हत्या के लिए बिहार के मुंगेर से पिस्टल और गोली मंगवाया था. यह भी बताया कि सोनू इमरोज की हत्या के बाद शकील का गिरोह प्रभावशाली हो गया था.
Advertisement
सोनू की जगह लेना चाहता था आफताब
रांची : सदर थाना की पुलिस ने बांधगाड़ी पूजा पंडाल के समीप पिस्टल के साथ गिरफ्तार चार शूटरों को पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सोनू इमरोज का भाई आफताब आलम ने बताया कि शकील उर्फ कारू की हत्या के लिए बिहार के मुंगेर से पिस्टल और गोली मंगवाया था. […]
वहीं उसके भाई की हत्या के आरोप में नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था, लेकिन पुलिस ने कई लोगों को जेल नहीं भेजा. इसी बात का बदला लेने के लिए और खुद को साेनू इमरोज की जगह स्थापित कर अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए शकील उर्फ कारू की हत्या करना चाहता था.
खेलगांव चौक के पास पकड़े गये थे शूटर : मालूम हो कि रांची होटवार जेल से निकलते ही शुक्रवार को खेलगांव चौक के समीप गैंगवार में शकील उर्फ कारू की हत्या करने की योजना थी. कारू अपराधी रहे सोनू इमरोज हत्याकांड जेल में बंद था. घटना को अंजाम देने के लिए 11.30 बजे दो शूटर बांधगाड़ी पूजा पंडाल के समीप खड़े थे, जबकि दो शूटर थोड़ी दूर पर खड़े थे.
इसी बीच एक अपराधी को पिस्टल कॉक करते हुए पूजा पंडाल के पास खड़े युवकों ने देख लिया. उन्हें आशंका हुई कि शूटर बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश गोप की हत्या करने आये हैं. इसके बाद युवक और स्थानीय लोग चारों शूटरों को पकड़ कर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement