देवघर : लाॅटरी उठने के नाम पर शिक्षक मनोज कुमार से साइबर अपराधी ने 12890 की ठगी कर लिया है. इसको लेकर साइबर थाना में लिखित शिकायत की है. मनोज कुमार ने कहा कि वह एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं. 17 मई को सुबह 10 बजे 7481847904 से कॉल आया. कॉल करने वाले खुद को जिओ कंपनी का अधिकारी बता कर कंपनी की ओर से तीन विजेताओं में मेरे मोबाइल नंबर के भी चयन होने की सूचना दी.
Advertisement
शिक्षक से की 12890 रुपये की ठगी
देवघर : लाॅटरी उठने के नाम पर शिक्षक मनोज कुमार से साइबर अपराधी ने 12890 की ठगी कर लिया है. इसको लेकर साइबर थाना में लिखित शिकायत की है. मनोज कुमार ने कहा कि वह एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं. 17 मई को सुबह 10 बजे 7481847904 से कॉल आया. कॉल करने वाले […]
इसमें एक सोनी का एलइडी, हीरो होंडा ग्लैमर बाइक एवं ₹1,25,000 नकद मिलने की बात कही. इसके लिए 8144096870 पर 399 रुपये का रिचार्ज करा दिया. इसके बाद 81 4409 6876 से कॉल आया. इसमें जय कंपनी का मैनेजर बताते हुए इंश्योरेंस कराने के लिए सिक्योरिटी मनी के रूप में 12500 हजार कंपनी के खाता में खाते में जमा करने को कहा.
उसने मेरे व्हाट्सएप्प नंबर पर अपना ऑफिस का पता, आधार एवं पैन कार्ड नंबर भेज दिया. झांसे में आकर 12500 ऑनलाइन पेमेंट उक्त खाते में कर दिया. पेमेंट करने के बाद हमसे एक खाता नंबर मांगा. हमने इलाहाबाद बैंक खाता नंबर दिया. इसमें 1,25,000 भेजने की बात थी. जब मैंने खाता चेक किया तो पैसे नहीं आया था. इसके बाद मैं मतदान डयूटी में चला गया.
ड्यूटी के बाद फिर से 12500 हजार कंपनी के खाते में जमा करने कहा. मुझे शक हुआ मैंने 12500 व 399 खाते में वापस करने का आग्रह किया. साइबर अपराधी ने कहा कि यह संभव नहीं है. उसका 7481847904 एवं 8144096870 दोनों नंबर अभी भी चालू है. उसने कुल 12890 की ठगी की है. साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है. इन पर कार्रवाई करते हुए पैसे वापस कराने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement