घाटशिला : मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर घाटशिला थाना क्षेत्र के फूलपाल गांव में दो पक्षों में गुरुवार की शाम जमकर मारपीट हो गयी. इसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. उन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिछले एक साल से फूलपाल मस्जिद को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. 7 मई से फिर फूलपाल मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसकी शिकायत देवबंदियों की ओर से मो यासिन, जबीरूद्दीन, शेख साहिद, सद्दाम हुसैन, मुमताज, शेख, जमाल व शेख याकूब ने की है.
Advertisement
मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल
घाटशिला : मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर घाटशिला थाना क्षेत्र के फूलपाल गांव में दो पक्षों में गुरुवार की शाम जमकर मारपीट हो गयी. इसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. उन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिछले एक साल से फूलपाल मस्जिद को लेकर एक ही समुदाय के दो […]
इमाम, सचिव पर मारपीट का आरोप
एसडीओ को दिये गये आवेदन के मुताबिक, 7 मई 2019 की शाम 6 बजे फूलपाल मस्जिद में फिर से मारपीट की गयी. पूर्व में मारपीट होने के कारण 107 का मामला अनुमंडल दंडाधिकारी और व्यवहार न्यायालय में विचाराधीन है. इसके बाद भी मस्जिद के इमाम, सचिव और तीन चार लोगों ने मारपीट की. मस्जिद नहीं आने की धमकी दी. इसे रोकने के लिए उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है.
चुनाव बहिष्कार की धमकी, कहा-मस्जिद में लगा दें ताला
अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे एक पक्ष के लोगों ने पुलिस से कहा कि मस्जिद में ताला जड़ दें, कोई नमाज नहीं पढ़ेगा. सारा विवाद समाप्त हो जायेगा, नहीं तो 12 मई को मतदान नहीं करेंगे. मारपीट के दौरान फूल मोहम्मद, शेख समाद और उनकी पत्नी सफिया बीबी गंभीर रूप से जख्मी हैं. उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सफिया बीबी को सिर में चोट लगी है. शेख समाद को भी चोट है. जाबिर अली ने शेख अखीरूद्दीन, सईद मल्लिक, शेख मैनूउद्दीन, सरफराज समेत कई लोगों ने घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया. पुलिस ने फूलपाल के लोगों को समझाया, कहा-चुनाव 12 मई को है, ऐसे में मारपीट की घटना घटती है, तो शांति भंग होगी. मौलाना मुमताज अंसारी के साथ मारपीट की गयी है और उन्हें मस्जिद जाने पर रोक लगायी गयी है.
मारपीट का आरोप गलत: शेख अखीरूद्दीन
फूलपाल निवासी शेख अखीरूद्दीन ने बताया कि मस्जिद में मौलाना मुमताज ने उन पर मारपीट करने का झूठा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कुछ युवा आ रहे थे, उनसे बेवजह मारपीट की गयी. उन्होंने कहा कि ऐसे भी वे मारपीट के दौरान फूलपाल में नहीं थे. डेढ़ बजे ही जमशेदपुर के निकले हैं. रात 9 बजे मारपीट की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि मौलाना मुमताज अली तो फूलपाल मसजिद आते नहीं हैं. फूलपाल उर्दू स्कूल में नमाज पढ़ाते हैं. अखीरूद्दीन ने दर्जनों युवकों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement