23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 वर्षों से फरार हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार

लातेहार : युवती की धारदार हथियार से हत्या करने के आरोपी रामप्रसाद यादव ( टिकुलिया, लावालौंग, चतरा) को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वह 30 वर्षों से फरार था. इस संबंध में अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि वर्ष 1989 में सदर थाना क्षेत्र के जालिम गांव में […]

लातेहार : युवती की धारदार हथियार से हत्या करने के आरोपी रामप्रसाद यादव ( टिकुलिया, लावालौंग, चतरा) को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वह 30 वर्षों से फरार था. इस संबंध में अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि वर्ष 1989 में सदर थाना क्षेत्र के जालिम गांव में एक युवती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी.

लातेहार थाना में कांड संख्या 114/89 दर्ज किया गया था. श्री राम ने बताया कि इस हत्याकांड में शिवलोक यादव, शिवनंदन यादव, हरिशंकर यादव, शिवशंकर यादव, कृष्णा यादव एवं रामप्रसाद यादव पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उन्होंने बताया कि इन आरोपियों में कृष्णा यादव की मौत हो गयी है. जबकि राम प्रसाद यादव को छोड़ कर शेष जमानत पर है. राम प्रसाद यादव विगत 30 वर्षों से फरार चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें