28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथ पर वोटरों को धमकाने के आरोप में हवलदार निलंबित

मामला : लोकसभा चुनाव के दौरान बूथ संख्या 101 पर एक वोटर को पीटने व फायरिंग करने का गढ़वा : लोकसभा चुनाव के दौरान बरडीहा प्रखंड के लावाचंपा के बूथ संख्या 101 पर गश्ती दल के हवलदार निजाम अंसारी द्वारा कथित रूप से फायरिंग व वोटर के साथ मारपीट किये जाने की घटना के आलोक […]

मामला : लोकसभा चुनाव के दौरान बूथ संख्या 101 पर एक वोटर को पीटने व फायरिंग करने का

गढ़वा : लोकसभा चुनाव के दौरान बरडीहा प्रखंड के लावाचंपा के बूथ संख्या 101 पर गश्ती दल के हवलदार निजाम अंसारी द्वारा कथित रूप से फायरिंग व वोटर के साथ मारपीट किये जाने की घटना के आलोक में उसे निलंबित कर दिया गया है. साथ ही हवलदार के खिलाफ लगाये गये आरोप की जांच भी शुरू कर दी गयी है.
विदित हो कि 29 अप्रैल को जब निजाम अंसारी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए गश्ती दल में था, उस समय उसपर लावाचंपा मतदान केंद्र पर पहुंच कर मुन्ना चौधरी सहित अन्य मतदाताओं पर एक दल विशेष के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाने का आरोप लगा था. मुन्ना चौधरी ने तब मीडिया व पुलिस व चुनाव अधिकारियों को अपना जख्म दिखाते हुए हवलदार निजाम अंसारी द्वारा की गयी मारपीट की जानकारी दी थी.
साथ ही वहां उपस्थित ग्रामीणों ने हवलदार पर मुन्ना चौधरी को लक्ष्य कर इंसॉस राइफल से गोली चलाने का भी आरोप लगाया था. उस दिन हवलदार की करतूत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे थे. ग्रामीणों के आक्रोश से बचाने के लिए बरडीहा थाना प्रभारी भुवनमणि पाठक ने मौके से तुरंत हवलदार निजाम को अपने कस्टडी में लेकर बरडीहा थाना ले आये थे.
बाद में हवलदार को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान घटनास्थल से कोई भी इंसॉस राइफल का खोखा बरामद नहीं की गयी. साथ ही हवलदार के पास की सभी गोलियां जिंदा पायी गयी है. यद्यपि विभागीय स्तर पर इस दिशा में भी जांच चल रही है कि गोली चलाने के बाद उसने साक्ष्य छुपाने के दृष्टिकोण से एक गोली किसी से मांग लिया हो. बहरहाल इस मामले का पटाक्षेप नहीं हो पाया है.
सभी बिंदुओं पर हो रही है जांच : एसपी
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी ने बताया कि निलंबित करने के बाद सभी विंदुओं को ध्यान में रखते हुये जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें