धनवार थाना इलाके के बरजो की घटना, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
Advertisement
जलने से विवाहिता की मौत दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज
धनवार थाना इलाके के बरजो की घटना, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरजो गांव में सोमवार देर शाम को संदेहास्पद स्थिति में आग से झुलसने से एक विवाहिता की मौत हो गयी. मृतका बिरनी थाना अंतर्गत खरखरी गांव निवासी स्व. रामदेव राणा की पुत्री सीमा देवी (20)है. घटना […]
राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरजो गांव में सोमवार देर शाम को संदेहास्पद स्थिति में आग से झुलसने से एक विवाहिता की मौत हो गयी. मृतका बिरनी थाना अंतर्गत खरखरी गांव निवासी स्व. रामदेव राणा की पुत्री सीमा देवी (20)है. घटना को लेकर मृतका के चाचा रामधनी राणा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मृतका के पति शैलेंद्र राणा, सास प्रमिला देवी, ससुर जयदेव राणा, ननद रेखा देवी, रीना देवी, ममता देवी, रिंकू देवी पर दहेज के लिये हत्या करने का आरोप लगाया गया है.
कोठरी में पड़ी मिली सीमा की लाश : आवेदन में रामधनी राणा ने कहा कि सीमा की शादी दो वर्ष पूर्व शैलेंद्र के साथ हुई थी. विवाह के बाद से शैलेंद्र राणा बाइक की मांग कर सीमा के साथ हमेशा मारपीट करता था, लेकिन समाज के लोग मामले को निपटा दिया करते थे. सोमवार की देर शाम शैलेंद्र ने फोन पर खबर दी कि सीमा आग से बुरी तरह झुलस गयी है.
सूचना पर वे लोग पहुंचे तो घर के ऊपर बालकोनी नुमा कोठरी में सीमा की लाश जली अवस्था में पड़ी मिली. वहीं ससुरालवाले गायब मिले. मृतका के चाचा एवं धनवार के गुवाखंडर गांव के रहने वाले मृतका के मौसा हरि विश्वकर्मा का कहना है कि शव को देखने से लग रहा है कि पहले सीमा की हत्या की गयी. इसके बाद शव को बंद कोठरी में रख कर जला दिया गया होगा.
इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. मायके वाला का कहना है कि शैलेंद्र का परिवार दबंग है, जिस कारण उनके खिलाफ कोई मुंह नहीं खोलता. शैलेंद्र की पहली पत्नी की मौत भी संदेहास्पद स्थिति में होने के बाद उसकी दूसरी शादी सीमा के साथ हुई थी. मृतका के भाई राजू राणा ने बताया कि सीमा के ससुराल में रात का खाना लकड़ी चूल्हा में बना है, जबकि गैस सिलेंडर किचन में सुरक्षित है और आग लगने जैसा कहीं कोई निशान भी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement