धनबाद : सरायढेला को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी उपेंद्र राय के जमीन कारोबारी पुत्र रजनीश राय उर्फ पप्पू (40) का शव गुरुवार की सुबह धोखरा हॉल्ट के निकट ट्रैक पर मिलने की जांच जीआरपी ने शुरू की है. पिता के दिये गये बयान पर जीआरपी ने यूडी केस दर्ज कर लिया है.
जीआरपी के धनबाद इंस्पेक्टर हरिनारायण सिंह ने मृतक रजनीश राय उर्फ पप्पू के मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाला जा रहा है. किससे फोन पर बात कर वह घर से निकला था. किसने रेलवे ट्रैक पर बुलाया, बच्चों को स्कूल छोड़ने की जगह वह रेलवे ट्रैक पर क्यों गया, इन बिंदुओं की जांच जीआरपी द्वारा की जा रही है. मृतक की स्कूटी (जेएच 10 बीई, 1141) पुलिस कब्जे में ही है.