डुमरी(गुमला) : डुमरी प्रखंड के जैरागी व जुरमू गांव में हुई घटना के 24 घंटे के बाद भी मामला गरमाया हुआ है. हालांकि पुलिस प्रशासन लगातार गांव पर नजर रखे हुए है. पशु काट रहे प्रकाश लकड़ा की पिटाई से मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें जैरागी गांव के संजय साहू व जीवन साहू शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में जो भी आरोपी हैं, सभी को गिरफ्तार किया जायेगा.
इधर, घटना में डुमरी थाना में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गौ हत्या के मामले को लेकर मृतक प्रकाश लकड़ा, पीटर केरकेट्टा, ब्लासियुस तिर्की व जेवेरियुस मिंज समेत 20-25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. वहीं पशु हत्या के विरुद्ध मारपीट की घटना और इलाज के क्रम में हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में सात नामजद व 30-40 अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज किया गया है.
इधर, जैरागी गांव की दर्जनों महिलाएं शुक्रवार को डुमरी थाना पहुंची. महिलाएं थाना के अंदर जाना चाह रही थी, लेकिन पुलिस ने थाना के अंदर घुसने नहीं दिया. महिलाओं ने एसडीपीओ कुलदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें महिलाओं ने कहा है कि प्रकाश लकड़ा (मृत), पीटर केरकेट्टा, ब्लासियुस तिर्की व जेवेरियुस मिंज को जैरागी गांव के लोगों ने पकड़ कर डुमरी थाना को सुपुर्द कर दिया था. इसके बाद प्रकाश की मौत हुई है. आवेदन में यह भी कहा है कि घटना में जुरमू गांव के लोग दोषी हैं.
सामाजिक सौहार्द और धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाया गया है. इसपर उचित कार्रवाई की जाये. आवेदन में करीब 150 महिला-पुरुष के हस्ताक्षर है. एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने महिलाओं को समझाया. कहा कि पुलिस अपना काम ईमानदारी से कर रही है. हर पहलुओं पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.