बोकारो : बीएस सिटी थाना की पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी के एक मामले में मंगलवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है. बीएसएल एलएच, स्ट्रीट संख्या 11, आवास संख्या 71 निवासी प्रमोद कुमार सिंह का मोबाइल सोमवार की रात को उनके आवास से चोरी हो गया था. मंगलवार को वह दूसरा मोबाइल खरीदने एक दुकान में गये तो उन्हें पता चला कि उनका मोबाइल एलएच का एक युवक बेचने आया था.
प्रमोद ने शक के आधार पर पड़ोस में रहने वाले राज कुमार से पूछताछ की और घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने राज कुमार से पूछताछ की तो उसने मोबाइल चोरी कर उसे बेच देने की बात कबूल की. इसके बाद पुलिस ने को-ऑपरेटिव कॉलोनी मोड़ के निकट रविराज सिंह की दुकान में छापामारी कर चोरी हुआ मोबाइल बरामद किया और रवि राज को गिरफ्तार कर लिया.