खूंटी : मुरहू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों में दीपक पूर्ति, सुखराम हस्सा और बुधू हस्सा शामिल हैं.
Advertisement
हथियार समेत तीन अपराधी हुए गिरफ्तार
खूंटी : मुरहू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों में दीपक पूर्ति, सुखराम हस्सा और बुधू हस्सा शामिल हैं. उनके पास से पुलिस ने 12 बोर की एक देसी पिस्तौल, 12 बोर की दो गोली, एके 47 की एक गोली, […]
उनके पास से पुलिस ने 12 बोर की एक देसी पिस्तौल, 12 बोर की दो गोली, एके 47 की एक गोली, लूटी गयी एक मोबाइल और दो अन्य मोबाइल बरामद किया है. उक्त जानकारी एसपी आलोक ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस में दी.
एसपी ने कहा कि पुलिस को महुआटोली मैदान में अपराधियों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की सूचना मिली थी. इसी आलोक में छापेमारी कर तीनों अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में उन्होंने 23 मार्च को मुरहू के पंचघाघ मोड़ स्थित लाइन होटल में लूटपाट करने की बात स्वीकारी. जिसमें उन्होंने होटल संचालक गुप्तेश्वर सिंह के पास से तीन हजार रुपये नकद और मोबाइल लूट ली थी.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से दीपक पूर्ति पर लूटपाट से संबंधित चार मामले खूंटी और कर्रा थाना में दर्ज है. छापेमारी अभियान में मुरहू थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, पुअनि चूड़ामणि टुडू, पुष्पराज कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.
सात किग्रा 800 ग्राम अफीम के साथ एक गिरफ्तार : सायको थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी उबुरू गांव के कोंता मुंडा उर्फ प्रिंस पूर्ति है.
उसके पास से पुलिस को कुल सात किलो 800 ग्राम अवैध अफीम मिली है. एसपी आलोक ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि आरोपी कोंता मुंडा उक्त अफीम की बिक्री करने के लिए खूंटी होकर रांची जानेवाला था.
इसकी सूचना मिलने के बाद छापेमारी दल ने उसे सायको बाजार और उबुरू गांव के बीच गिरफ्तार किया. अभियान में एसडीपीओ आशीष कुमार महली, सायको थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह, पुअनि राजेश कुमार, दिगंबर पांडेय, मिथिलेश जमादार और सशस्त्र बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement