रांची. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने चिंतन शिविर के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि छोटानागपुर को नागपुर नहीं बनने देंगे. अच्छे दिन आने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने झारखंड के लिए बुरे दिन ला दिये हैं.
यूपीए सरकार ने ग्रामीण विकास की योजनाओं में झारखंड को प्राथमिकता दी थी. झारखंड को हमारी केंद्र सरकार ने भरपूर मदद की. झारखंड की विशेष मांगों को प्राथमिकता दी गयी. इंदिरा आवास की राशि बढ़ायी गयी, लेकिन उसकी संख्या में कटौती नहीं की. लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार ने झारखंड में 18 प्रतिशत इंदिरा आवास में कटौती कर दी है. झारखंड के लिए एनडीए की सरकार ने बुरे दिन लाने शुरू कर दिये हैं. श्री रमेश ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण हुआ. हम विधानसभा चुनाव में ऐसा नहीं होने देंगे.
मैंने कुछ देखा-सुना नहीं है : पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने शिविर के दौरान हुए हंगामे पर कहा कि उन्होंने कुछ देखा-सुना नहीं है. पार्टी में अनुशासन की जरूरत है. प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि है कि अनुशासन तोड़ने वाले पर कार्रवाई होगी. संगठन में अनुशासन कड़ाई से लागू की जानी चाहिए.