14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़ की हत्या कर भागते युवक को ग्रामीणों ने मार डाला

एएसआइ, मुंशी व चालक निलंबित छोटे दामाद ने बड़े दामाद को उतारा मौत के घाट सास व मंझले साढ़ को भी किया जख्मी कुंडहित : आपसी रंजिश में एक ही घर के दो दामाद की मौत हो गयी है. दिल दहला देने वाली यह घटना बागडेहरी थाना क्षेत्र के दलचक गांव की है. पुलिस के […]

एएसआइ, मुंशी व चालक निलंबित

छोटे दामाद ने बड़े दामाद को उतारा मौत के घाट

सास व मंझले साढ़ को भी किया जख्मी

कुंडहित : आपसी रंजिश में एक ही घर के दो दामाद की मौत हो गयी है. दिल दहला देने वाली यह घटना बागडेहरी थाना क्षेत्र के दलचक गांव की है. पुलिस के मुताबिक दलचक की संध्या रानी घोष की छोटी बेटी सावित्री घोष के पति अक्षय घोष ने अहले सुबह करीब तीन बजे ससुराल में ही बड़े साढ़ श्रीमंत मंडल को सोये अवस्था में डंडे से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया.

उसके बाद भी अक्षय का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने अपनी सास संध्या रानी घोष और मंझला साढ़ तपन खां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के उपरांत अक्षय घोष भागने के क्रम में ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी जिससे उसकी भी मौत मौके पर ही हो गयी. इस पूरे प्रकरण में एक ही परिवार के दो दामाद की मौत हो गयी. वहीं मंझला दामाद और सास की हालत नाजुक बनी हुई है.

क्या है मामला : ग्रामीणों की माने तो अक्षय अपनी पत्नी सावित्री घोष को हमेशा प्रताड़ित करता था. परेशान होकर वह पिछले छह महीने से अपने मायके में रह रही थी. अक्षय उसे लेने के लिए दलचक अपने ससुराल पहुंचा था. हालांकि अक्षय के व्यवहार से उसके साढ़ पहले से वाकिफ थे. इसलिए सावित्री को विदाई करने से पूर्व घर में ही पंचायती हुई और मामला सलटने की कोशिश की जा रही थी. इसी दौरान रात्रि में अक्षय ने इन सभी पर हमला कर घटना को अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें