रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को जम्मूकश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी के दरबार में मत्था टेकेंगे.झारखंड सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार शाम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे और मंगलवार को वह ट्रेन से जम्मू के लिए रवाना हो गये जहां वह बुधवार को कटरा स्थित माता वैष्णो देवी का दर्शन पूजन करेंगे.
उन्होंने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री कल सुबह त्रिकुटा पहाडियों में स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन कर दोपहर में हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो जायेंगे जहां वह कल रात मनाली के होली डे रिसोर्ट में रात्रि विश्राम करेंगे.
हाल में झारखंड में हुए लोकसभा चुनावों में कुल 14 सीटों में से भाजपा ने जहां 12 सीटें जीत ली थीं वहीं सत्ताधारी गठबंधन की प्रमुख पार्टी शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शेष दो सीटें किसी तरह जीती थीं.