रांची:बिहार के जहानाबाद में पांच-पांच लड़कों द्वारा एक नाबालिग लड़की को नर्वस्त्र करने की कोशिशों की खबरों के बीच झारखंड मेंएकनाबालिग सेसामूहिकदुष्कर्म की खबर आयी है. मामला कांके थाना क्षेत्र का है. मामला 28 अप्रैल की रात की है. बताया जाता है कि लड़की किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपनी सहेलियों के साथ लौट रही थी. इसी दौरान तीन अज्ञात लोगों ने जबरन उसे मोटरसाइकिल पर बिठाया और सुनसान इलाके में एक खेत में ले जाकर उसके साथ मुंह काला किया. इस सिलसिले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, किसी विवाह समारोह से 5 लड़के और 5 लड़कियां रात करीब 10 बजे अपने-अपने घरों की ओर जा रहे थे. रास्ते में 10-15 लड़कों के झुंड ने इन्हें रोक लिया. चारों ओर से खुद को घिरा देख सभी इधर-उधर भागने लगे. सभी लोग भागने में सफल रहे, लेकिन एक लड़की को इन्होंने दबोच लिया और बाइक पर बिठाकर उन्हें एक सुनसान जगह पर ले गये. वहां तीन लड़कों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.