15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंद्रा बांसजोड़ा स्टेशन से दूर है भूमिगत आग

धनबाद: भूमिगत आग के कारण बंद धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के सबसे खतरनाक इलाका सेंद्रा बांसजोड़ा स्टेशन से अभी भी भूमिगत आग दूर है. एक अनुमान के मुताबिक इस स्टेशन से भूमिगत आग अभी 20 से 40 मीटर दूर है. साथ ही यहां भूमिगत आग पर काबू के लिए लगातार उठाये गये कदमों के कारण नीचे […]

धनबाद: भूमिगत आग के कारण बंद धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के सबसे खतरनाक इलाका सेंद्रा बांसजोड़ा स्टेशन से अभी भी भूमिगत आग दूर है. एक अनुमान के मुताबिक इस स्टेशन से भूमिगत आग अभी 20 से 40 मीटर दूर है. साथ ही यहां भूमिगत आग पर काबू के लिए लगातार उठाये गये कदमों के कारण नीचे के पारा में कमी आयी है.
जबकि पूर्व में एक बार यहां आग सेंद्रा बांसजोड़ा स्टेशन का पार कर चुका था.धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन, जिसे भूमिगत आग के कारण डीजीएमएस की सिफारिश पर 15 जून पर बंद कर दी गयी है. कहा गया था कि कई स्थानों पर भूमिगत आग रेल लाइन के नीचे से पार कर चुकी है. कभी भी दुर्घटना हो सकती है. हालांकि, इस रेल लाइन पर केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) की टीम ने सेंद्रा बांसजोड़ा स्टेशन के पास 15 स्थानों पर बोरहोल के जरिये भूमिगत आग की स्थिति की जांच की गयी थी.

दो से सात मार्च 2017 के बीच हुई जांच के दौरान स्टेशन से नौ से 40 मीटर दूर तक जांच की गयी. सूत्रों के अनुसार बीसीसीएल द्वारा ही किये गये बोरहोल में ही गैस, भूमिगत आग के तापमान एवं प्रेशर की मापी हुई. इसकी जांच रिपोर्ट छह मई 2017 में बीसीसीएल को भेजी गयी थी. जांच में भूमिगत आग का ग्रोथ निगेटिव में आया. यानी स्टेशन से सटे क्षेत्र में भूमिगत आग से फिलहाल खतरा नहीं है. इससे ज्यादा तापमान वर्ष 2010 में इस इलाका में था. इसके बाद इस इलाका में भूमिगत आग पर काबू पाने के लिए फीलिंग का काम शुरू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें