27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पश्चिम बंगाल : कोलकाता व बिहार एसटीएफ ने चलाया संयुक्त अभियान, अवैध हथियार किया बरामद

कोलकाता पुलिस के एसटीएफ की टीम ने बिहार एसटीएफ की टीम के साथ मिलकर चलाया संयुक्त अभियान. दो हथियार बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ कर वहां से बड़े पैमाने पर पूर्ण एवं अपूर्ण हथियार व मशीन किया जब्त.तीन कारखाने के प्रमुख एवं नौ प्रशिक्षित कारीगर समेत कुल 12 लोग गिरफ्तार.

कोलकाता,विकास कुमार गुप्ता : देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा के पहले कोलकाता पुलिस (Kolkata police) ने अवैध हथियार बनानेवाले गिरोह की कमर तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर बिहार एसटीएफ के अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार में दो हथियार कारखाने का भंडाफोड़ कर वहां से बड़े पैमाने पर संपूर्ण एवं अपूर्ण हथियार जब्त किया है. लोहे से जुड़े विभिन्न उत्पाद बनाने की आड़ में इन कारखानों में धड़ल्ले से अत्याधुनिक हथियार बनाया जा रहा था. इन कारखाने में काम करनेवाले नौ प्रशिक्षित श्रमिक के साथ कारखाने के तीन मालिकों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बाद दोनों ही कारखाने को सील कर दिया गया है.

कैसे हुई गिरफ्तारी

कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वी सोलोमन नेशा कुमार ने बताया कि कोलकाता एसटीएफ की टीम ने हाल ही में शहर से एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर बिहार के अरवल जिले में कोलकाता एसटीएफ की एक टीम पहुंची. इधर, वहां अरवल थाने की पुलिस को साथ लेकर राधे बिघा गांव में रौशन कुमार उर्फ लड्डू और उसी के पास के मकान में रौशन के रिश्तेदार नगेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुकेश पटेल के घर पर छापामारी की गयी. दोनों ही घरों में खुले कारखाने की आड़ में बनाये जा रहे अत्याधुनिक हथियार बनानेवाले गिरोह के कुल 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

बड़ी संख्या में पूर्ण निर्मित एवं अर्ध निर्मित हथियार जब्त
एसटीएफ की टीम ने इन दोनों ठिकानों से बड़ी संख्या में पूर्ण निर्मित एवं अर्धनिर्मित हथियार जब्त किये हैं. इसके अलावा जिन मशीनों से इन हथियारों को बनाया जा रहा था, उन मशीनों को भी जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा हथियार बनाने में इस्तेमाल होनेवाले कई लोहे के कलपूर्जे को भी उक्त ठिकानों से जब्त किया गया है. इन लोगों के साथ और कौन-कौन शामिल हैं. वे यहां से बनानेवाले हथियारों को कहां-कहां सप्लाई करते थे, कौन उनके ग्राहक थे, किन लोगों से उन्हें ऑर्डर मिल रहा था, इन सवालों का जवाब आरोपियों से जानने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें