31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : चुनाव को लेकर बीएसएफ की सख्ती में मुर्शिदाबाद में 2.2 करोड़ की हेरोइन जब्त

WB News : बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक जवानों ने भारतीय सीमा पर कुछ तस्करों को कंटीले तार के पास हाथों में तीन प्लास्टिक के पैकेट लेकर पहुंचने की कोशिश करते हुए देखा. तुरंत बीएसएफ जवान उनकी ओर दौड़े और उन्हें पकड़ने की कोशिश की.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में बीएसएफ (BSF) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 149वीं बटालियन के जवानों ने लोकसभा चुनाव को लेकर बांग्लादेश सीमा के आसपास सख्ती और कड़ी कर दी है. इसी सख्ती के कारण मुर्शिदाबाद जिले में बांग्लादेश सीमा पर ड्रग्स तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए बीएसएफ जवानों ने 2.2 किलो हेरोइन जब्त की. तस्कर इन हेरोइन को भारतीय सीमा से बांग्लादेश में तस्करी की करने की फ़िराक में थे. जब्त हीरोइन का कुल बाजार मूल्य 2.2 करोड़ रुपये बताया गया है.

भारतीय सीमा से बांग्लादेश की तरफ फेंकने की कोशिश कर रहे थे ड्रग्स सप्लायर

बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक जवानों ने भारतीय सीमा पर कुछ तस्करों को कंटीले तार के पास हाथों में तीन प्लास्टिक के पैकेट लेकर पहुंचने की कोशिश करते हुए देखा. तुरंत बीएसएफ जवान उनकी ओर दौड़े और उन्हें पकड़ने की कोशिश की. इस बीच तस्करों ने उस प्लास्टिक को कंटीले तार के पास भारतीय सीमा से बांग्लादेश सीमा की तरफ फेंकने की कोशिश की, लेकिन तीनों प्लास्टिक भारतीय सीमा के पास ही खेत में गिर गये. इस बीच बीएसएफ जवानों को अपनी ओर बढ़ते हुए देखकर तस्कर अंधेरे और ऊंची-ऊंची मक्के की फसल का फायदा उठाकर भारतीय सीमा की ओर भागने में सफल हो गये.

Supreme Court : सुप्रीम काेर्ट ने एसएससी मामले में 25750 आवेदकों की नौकरी को लेकर हाईकोर्ट का निर्देश रखा बहाल, अगली सुनवाई अगले सोमवार को

बीएसएफ जवानों को सीमा के पास आते देख, प्लास्टिक छोड़कर हुए फरार

वहीं दूसरी तरफ वहां पहुंचकर बीएसएफ के जवानों ने इलाके की गहनता से तलाशी ली. तभी खेत में प्लास्टिक के पीले रंग के एक पैकेट में प्लास्टिक की रस्सी से बंधी हुई और एक सफेद और लाल रंग की प्लास्टिक मिलाकर कुल तीन प्लास्टिक के पैकेट को अपने कब्जे में लिया. जिसमें नशीला पदार्थ मौजूद था. जब्त पाउडर की जांच करने पर उसमें हेरोइन होने का पता चला. जब्त हेरोइन को लालगोला थाने की पुलिस को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है.

हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अब 6 मई को होगी सुनवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें