38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हरियाणा के नूंह से राहुल गांधी ने कसा तंज, बोले – कांग्रेस-भाजपा, सपा के नेता और जनता के बीच बन गई है खाई

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नूंह में कहा कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा शानदार रही. हमने तय किया है कि महीने में एक बार मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाएंगे. राजस्थान में कई ऐसी योजनाएं हैं, जो देश में कहीं नहीं हैं. जनता राज्य में दोबारा कांग्रेस सरकार के पक्ष में फैसला देगी.

नई दिल्ली/गुड़गांव : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत हरियाणा के नूंह से की. यात्रा शुरू करने से पहले बुधवार की सुबह एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी देश की राजनीतिक पार्टियों पर तंज भी कसा है. उन्होंने कहा कि कोई भी शक्ति इस यात्रा को रोक नहीं सकती है, क्योंकि ये यात्रा कांग्रेस की नहीं है, बल्कि देश के बेरोजगार युवाओं की, मजदूरों, छोटे दुकानदारों और किसानों की है. राहुल गांधी ने कहा कि आजकल कांग्रेस, बीजेपी, सपा इत्यादि के नेताओं और जनता के बीच में खाई बन गई है. नेता सोचते हैं कि जनता की बात सुनने की जरूरत नहीं है और घंटों भाषण देते हैं. हमने इस यात्रा में इसे बदलने की कोशिश की है.

गुड़गांव में ड्रोन उड़ाने पर दो दिन तक रहेगी रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के मद्देनजर यहां जिला प्रशासन ने गुरुवार और शुक्रवार को ड्रोन समेत मानव रहित हवाई वाहनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. उपायुक्त निशांत कुमार यादव दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पहले ही आदेश जारी कर चुके हैं. यात्रा का राजस्थान चरण मंगलवार को पूरा हो गया और यह अलवर में डेरा डालने के बाद बुधवार सुबह हरियाणा में प्रवेश करेगी. हरियाणा में यात्रा के दो चरण होंगे. गुरुग्राम पुलिस ने दो दिन के लिए यात्रा परामर्श भी जारी किया है.

राजस्थान के छह जिलों में 485 किमी की यात्रा

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान चरण कांग्रेस शासित इस राज्य में 15 दिनों में लगभग 485 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद मंगलवार शाम को समाप्त हो गया. मंगलवार की रात उन्होंने राजस्थान के अलवर जिले में विश्राम किया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के संचार प्रभारी और पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान में यात्रा ने झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर के छह जिलों में 485 किलोमीटर की दूरी तय की.

राजस्थान में शानदार रही यात्रा : अशोक गहलोत

इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नूंह में कहा कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा बहुत शानदार रही. हमने तय किया है कि महीने में एक बार मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाएंगे. राजस्थान में कई ऐसी योजनाएं हैं, जो देश में कहीं नहीं हैं. जनता राज्य में दोबारा कांग्रेस सरकार के पक्ष में फैसला देगी.

24 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हरियाणा में यात्रा के पहले चरण के बाद गांधी और अन्य लोग नौ दिनों के ब्रेक के लिए 24 दिसंबर की रात को दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान ‘भारत यात्री’ केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, असम और मणिपुर सहित अपने-अपने अन्य राज्यों में घर जाएंगे. रमेश ने कहा कि लगभग 70 कंटेनर जो यात्रा के साथ चल रहे हैं, उनको रखरखाव और ठंड के दौरान गर्मी के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए भेजा जाएगा.

Also Read:
तिरंगे से सजेगी दिल्ली, भारत जोड़ो यात्रा का होगा जोरदार स्वागत, कमल हासन होंगे शामिल

नौ दिन के बाद फिर शुरू होगी यात्रा

जयराम रमेश ने कहा कि नौ दिनों के ब्रेक के बाद यात्रा फिर से शुरू होगी और उत्तर प्रदेश, दूसरे चरण में हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर को कवर करेगी. यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई और चार दिसंबर की शाम को राजस्थान में प्रवेश करने से पहले तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश को कवर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें