Gurmeet Ram Rahim Updates : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को शुक्रवार को फिर 40 दिन की पैरोल दी गयी जिसके बाद से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. जैसे लोग ये जानना चाह रहे हैं कि आखिर इतनी जल्दी गुरमीत राम रहीम को पैरोल कैसे मिल गयी ? आपको बता दें कि अपनी दो शिष्याओं के साथ बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम को तीन महीने पहले भी 40 दिन की पैरोल दी गयी थी.
क्या कहा जेल मंत्री ने
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के पैरोल को लेकर हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि गुरमीत राम रहीम यहां के हर दूसरे कैदी की तरह है और उसके भी उसके मौलिक अधिकार हैं. 3-5 साल बाद कैदी पैरोल के लिए आवेदन कर सकता है और यह हमारे हाथ में नहीं है. कैदी कह जमानत पर सक्षम प्राधिकारी फैसला करता है.
इससे पहले, हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने डेरा प्रमुख की ताजा पैरोल याचिका पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि डेरा प्रमुख ने 40 दिनों के पैरोल के लिए एक आवेदन दायर किया था, जिसे रोहतक संभागीय आयुक्त को भेज दिया गया था.
रोहतक के संभागीय आयुक्त ने क्या कहा
मामले को लेकर रोहतक के संभागीय आयुक्त संजीव वर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पैरोल 40 दिनों के लिए प्रदान की गयी है जो नियमानुसार है. उल्लेखनीय है कि डेरा प्रमुख की आखिरी 40 दिन की पैरोल पिछले साल 25 नवंबर को खत्म हुई थी. वह 14 अक्टूबर को रिहा होने के बाद उत्तर प्रदेश में अपने बरनावा आश्रम गये थे.
सतनाम सिंह की जयंती कार्यक्रम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपनी पैरोल अवधि के दौरान डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के 25 जनवरी को पूर्व डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह की जयंती कार्यक्रम में भी शामिल होने की संभावना है.
भाषा इनपुट के साथ