23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Road Accident: गुजरात में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में घुसी जीप, 7 लोगों की मौत

राजस्थान के नागौर जिले में बुधवार रात एक रोडवेज बस और कार की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि चितावा थाना क्षेत्र में हुडील इलाके के पास रोडवेज बस और कार की आमने-सामने की भिडंत हो गयी.

गुजरात के पाटन जिले के वरही के पास आज हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब उनकी जीप एक ट्रक में जा घुसी. मामला दर्ज, जांच चल रही है. इसे अलावा राजस्थान से भी सड़क हादसे की खबर है. जिसमें कार और बस की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गयी है.

राजस्थान में भी रोडवेज बस और कार की भिडंत में तीन लोगो की मौत

राजस्थान के नागौर जिले में बुधवार रात एक रोडवेज बस और कार की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि चितावा थाना क्षेत्र में हुडील इलाके के पास रोडवेज बस और कार की आमने-सामने की भिडंत हो गयी. उन्होंने बताया कि कार में सवार सुरजीत और विकास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल जगदीश ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे लोग

चितावा थानाधिकारी हरिराम जजुंडा ने बताया, कार सवार तीनों लोग नागौर के एक गांव में शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे. बस में कोई यात्री नहीं था. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिये गये और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें