22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में राजधानी एक्सप्रेस से लाया गया तस्करी का सोना बरामद, अररिया में भी विदेशी सोना के खेप के साथ तस्कर धराए

पटना और अररिया में विदेश से भेजे गए तस्करी के सोना के खेप को जब्त किया गया. पटना में राजधानी एक्सप्रेस से खेप पकड़ा गया.

लोकसभा चुनाव को देखते हुये केंद्रीय एजेंसियों ने तस्कारों के खिलाफ देशव्यापी अभियान छेड़ दिया है.इसकड़ी में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने अररिया,मुंबई और गुरुग्राम में विशेष अभियान चलाकर 40 किलोग्राम विदेशी सोना,छह किलोग्राम चांदी और 5.43 करोड़ कैश बरामद किया है.तस्करी में शामिल 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

नेपाल के रास्ते सीमांचल पहुंचाया जा रहा था सोना का खेप

डीआरआइ सूत्रों का कहना है कि नेपाल के रास्ते विदेशी सोना का एक खेप अररिया लाया जा रहा था. डीआरआइ को इसके बारे में खुफिया जानकारी थी.अररिया में केंद्रीय एजेंसी की टीम ने चार तस्कारों को धरदबोचा.वहीं, गुवाहाटी राजधानी से बांग्लादेश से स्मलिंग करके लाये जा रहे 2.50 किलोग्राम सोना पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर बरामद किया गया है. डीआरआइ की टीम ने तस्करी में शामिल कौशल यादव,उपेंद्र सिंह और दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.तीनों के पास से पासपोर्ट भी बरामद हुआ है.

कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर में कोरियन मूल के सिगरेट जब्त

इधर सीमा शुल्क पटना आयुक्तालय के अंतर्गत सीमा शुल्क फारबिसगंज प्रमंडल के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध रूप से तस्करी कर लाए गए कोरियन मूल के सिगरेट जब्त किया.अवध आसाम एक्सप्रेस के पार्सल बोगी से गुरुवार सीमा शुल्क के अधिकारियों ने जब्त किया. सिगरेट का अनुमानित मूल्य 3.40 लाख के करीब है.यह तस्करी के द्वारा दूसरे देशों से भारत के सीमावर्ती इलाकों में लाया गया है.उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा विदेशी मूल के सिगरेट का आयात विभिन्न नियमों के पालन किए बिना लाना प्रतिबंधित है.यह कार्रवाई सीमा शुल्क (निवारण) आयुक्त डॉ.यशोवर्धन पाठक के निर्देश पर फारबिसगंज प्रमंडल के सहायक आयुक्त कौशिक सान्याल के नेतृत्व में की गयी.

चुनाव आयोग ने तस्करी को रोकने के लिए दिया है दिशा निर्देश

बता दें कि पिछले दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पटना आई चुनाव आयोग की टीम ने मीटिंग में प्रतिबंधित पदार्थो के तस्करी को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई निर्देश जारी किया था. उसके बाद केंद्रीय एजेंसियों ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी है.इसके तहत सीमावर्ती जिलों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel