Ravindra Negi Video: दिल्ली के भाजपा विधायक रविंद्र नेगी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी विधायक दुकानदारों को फरमान सुनाते दिखाई दे रहे हैं. रवींद्र नेगी दिल्ली के पटपड़गंज सीट से विधायक हैं. इस वीडियो में नेगी दुकानदारों को मंगलवार के दिन मीट दुकान बंद रखने को बोल रहे हैं. इस वीडियो के आने के बाद रवींद्र नेगी की चर्चा खूब हो रही है.
रवींद्र नेगी ने ट्वीट करके लिखा पटपड़गंज विधानसभा में मंगलवार को खुली चिकन शॉप को बंद कराने का निर्देश दिया, क्योंकि यह मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत कर रही थी. सनातन संस्कृति में धार्मिक स्थलों के आसपास शुद्धता और पवित्रता का विशेष महत्व होता है. ऐसे पावन स्थानों के आसपास ऐसी दुकानों का संचालन आस्था और परंपरा के विपरीत है.
क्या है पूरा मामला
पटपड़गंज के शशि गार्डन इलाके में एक प्राचीन शिव मंदिर है, और आसपास की मीट की दुकानों से मंदिर जाने वाले भक्तों को असुविधा हो रही थी. स्थानीय लोगों ने इस बारे में रविंद्र नेगी से शिकायत की थी, जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और यह फैसला लिया. उन्होंने दुकानदारों से कहा कि उन्हें मंगलवार को अपनी दुकानें बंद रखनी होंगी और मांस-मछली को ढंक कर रखना होगा.
रविंद्र नेगी के आदेश से दुकानदारों में नाराजगी देखने को मिली. हालांकि, कुछ दुकानदारों ने इस आदेश को मानने की बात स्वीकार की, लेकिन कई ने इसे लेकर सवाल उठाए. उन्होंने दबी आवाज में यह पूछा कि “क्या यहां संविधान चलेगा या विधायक की मर्जी?” दुकानदारों ने इस बात पर भी असहमति जताई कि एक विधायक को प्रशासनिक फैसले लेने का अधिकार कैसे हो सकता है, जो आम तौर पर प्रशासन का काम होता है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त