19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून अंत तक डी6 से नयी गैस का उत्पादन शुरू करेगी रिलायंस

कोरोना पाबंदियों के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपी पीएलसी ने पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 ब्लॉक में नये खोजे गये गैस स्रोतों से उत्पादन का जून के अंत तक के लिए टाल दिया है.

नयी दिल्ली : कोरोना पाबंदियों के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपी पीएलसी ने पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 ब्लॉक में नये खोजे गये गैस स्रोतों से उत्पादन का जून के अंत तक के लिए टाल दिया है. कोरोना की वजह से इस समय तेल/गैस का बाजार भी कफी नीचे चल रहा है. ब्रेंट कच्चा तेल 26 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है. इस हिसाब से इन दानों भागीदारों की केजी-डी6 ब्लॉक की परियोजना की गैस का भाव 2.2 डॉलर प्रति इकाई (प्रति दस लाख मीट्रिक ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) बैठेगी.

यह सरकार द्वारा निर्धारित सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी के क्षेत्रों से उत्पादित गैस के मूल्य 2.39 डॉलर प्रति इकाई से भी कम है. रिलायंस ने कहा कि उसे उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023-24 तक वह इस क्षेत्र में उत्पादन के उच्चतम स्तर पर होगी और उस सयम उत्पादन 2.8 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन तक होगा. उस समय तक तीनों परियोजनाएं शुरू हो चुकी होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें