11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉडर्ना और फाइजर ने दिल्ली सरकार को वैक्सीन देने से किया इनकार, सिसोदिया बोले- अब भी सो रही है केंद्र सरकार

नयी दिल्ली : कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) निर्माता कंपनियां मॉडर्ना (Moderna) और फाइजर (Pfizer) ने दिल्ली सरकार को सीधे वैक्सीन की आपूर्ति करने से मना कर दिया है. इसको लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र से तत्काल मंजूरी देने को कहा है. इन दोनों कंपनियों से दिल्ली सरकार ने वैक्सीन की आपूर्ति के लिए बात की थी, कंपनी ने नियमों का हवाला देकर सीधे राज्यों को वैक्सीन देने से मना कर दिया.

नयी दिल्ली : कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) निर्माता कंपनियां मॉडर्ना (Moderna) और फाइजर (Pfizer) ने दिल्ली सरकार को सीधे वैक्सीन की आपूर्ति करने से मना कर दिया है. इसको लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र से तत्काल मंजूरी देने को कहा है. इन दोनों कंपनियों से दिल्ली सरकार ने वैक्सीन की आपूर्ति के लिए बात की थी, कंपनी ने नियमों का हवाला देकर सीधे राज्यों को वैक्सीन देने से मना कर दिया.

मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए सभी 400 टीकाकरण केंद्र वैक्सीन की कमी के कारण बंद हो गये हैं. वहीं, 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए कोवैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जिसकी वजह से कई सेंटरों को बंद करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब भी सो रही है. केंद्र को नींद से जागना चाहिए और वैश्विक टीका निर्माताओं से बात कर देश में वैक्सीन मंगवानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि वैक्सीन सबसे कारगर और अंतिम हथियार है. सारी दुनिया में वैक्सीन को लेकर पॉजिटिव माहौल है और बहुत सिद्दत से वहां की सरकारें वैक्सीन बनवाने, खरीदने में जुटी हुई है. दिल्ली सरकार ने भी अपने सभी नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी शुरू की थी. इसके लिए दिल्ली में 400 सेंटर युवाओं के लिए बनाये गये. और 650 सेंटर 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए बनाये गये.

Also Read: Delhi Lockdown Extended : दिल्ली में फिर बढ़ा लॉकडाउन, जानें कब से खुल सकते हैं बाजार, केजरीवाल ने कही ये बात
वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र पर बोला जोरदार हमला

सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार की बदइंतजामी ही वजह से युवाओं के सारे सेंटर बंद हो गये. कोवैक्सीन वाले 45 साल से ऊपर के लोगों के सेंटर भी बंद हुए. वैक्सीन की उपलब्धता के लिए पूरी तरह केंद्र सरकार जिम्मेदार है. आज देश जो कोरोना की मार झेल रहा है तो इसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार है. केंद्र ने वैक्सीन की उपलब्धता पर कभी भी काम नहीं किया.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों को वैक्सीन के लिए वैश्विक टेंडर निकालने को कहा. हमारी सरकार ने जब जॉनसन एंड जॉनसन, मॉडर्ना और फाइजर से बात की तो मॉडर्ना और फाइजर ने कहा कि वह केवल केंद्र सरकार से बात करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी दुनिया ने इन कंपनियों को अपने यहां मंजूरी दे दी है और भारत सरकार ने इन कंपनियों को अपने यहां मंजूरी नहीं दी है.


विदेशी कंपनियों के वैक्सीन को जल्द मंजूरी दे केंद्र सरकार

सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार आखिर क्यों केवल देश में बनने वाली वैक्सीन को मंजूरी दी और इन वैक्सीनों को विदेश क्यों भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम केवल मंजूरी-मंजूरी खेल रहे हैं, विदेशी वैक्सीनों को मंजूरी नहीं दे रहे हैं. दुनिया के कई बड़े देशों ने इन वैक्सीन को पिछले साल ही मंजूरी दे दी है, लेकिन हमारी केंद्र सरकार सो रही है.

उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोड़कर केंद्र सरकार से कहता हूं कि आप वैक्सीनेशन कार्यक्रम को मजाक मत बनाइये. विदेशी कंपनी के वैक्सीन को मंजूरी दीजिए. ऐसा न हो कि जबतक हमारे देश में मंजूरी मिले और ये वैक्सीन आएं, तब तक काफी देर हो जाए. सिसोदिया ने कहा कि जबतक केंद्र सरकार विदेशी वैक्सीनों को मंजूरी नहीं देगी राज्य सरकारें भी उन्हें नहीं खरीद पायेंगी.

Posted By: Amlesh Nandan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel