22.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Election 2025: देवली (एससी) सीट पर जीत के तलाश में उतरेगी NDA

Delhi Election 2025: दिल्ली के सियासी लड़ाई में चिराग पासवान की पार्टी के लिए रास्ता काफी मुश्किल भरा नजर आ रहा. देवली सीट पर आज तक बीजेपी जीत नहीं हासिल कर पाई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनावको लेकर सियासी गर्मी तेज है. गले महीने 5 फरवरी को मतदान होना है और इस बार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से देवली (एससी) सीट पर खास ध्यान है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और यहां इस बार सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी (आप),एलजेपी रामविलास और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

देवली सीट पर टिकीं सबकी निगाहें

देवली सीट की विशेषता यह है कि यह सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. तब से लेकर अब तक इस सीट पर चार बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. इनमें से तीन बार आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस को केवल एक बार 2008 में जीत मिली थी. आम आदमी पार्टी ने 2013 में पहली बार इस सीट पर जीत हासिल की थी और उसके बाद 2015 और 2020 में भी लगातार जीत का सिलसिला जारी रखा, जिससे इस सीट पर आप का दबदबा बना हुआ है. आखिरी चुनाव 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज करते हुए इस सीट पर हैट्रिक लगाई. अब देखना यह है कि 2025 में यह सीट कौन सी पार्टी अपने नाम करती है.

अनुसूचित जाति के वोटर्स हैं निर्णायक

इस सीट पर मुकाबला इसलिए दिलचस्प है क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के वोटर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और देवली सीट पर भी इस समुदाय का बड़ा प्रभाव है. सभी दल अपनी-अपनी रणनीतियों के साथ इस सीट पर वोटर्स को आकर्षित करने में जुटे हुए हैं.

देवली से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

उम्मीदवार पार्टी
प्रेम चौहान आम आदमी पार्टी
राजेश चौहान कांग्रेस पार्टी
दीपक तंवर लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास
स्मिता बीएसपी
दिनेश तंवर आपकी अपनी पार्टी
देविका राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी
बचन राम मातृभूमि सेवा पार्टी
राजा राम भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कांग्रेस ने केजरीवाल को इंडिया गठबंधन से बाहर होने की दी चुनौती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel