14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में भी सामने आया कोरोना का एक मामला, पीएम मोदी ने संभाली रोकथाम की कमान

दुनिया के 65 देशों के साथ अब भारत में भी कोरोना वायरस की दस्तक हो चुकी है. अब तक भारत में कोरोना के 9 संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अपील की है कि लोग घबरान नहीं.

नई दिल्ली : दुनिया के 65 देशों के साथ अब भारत में भी कोरोना वायरस की दस्तक हो चुकी है. अब तक भारत में कोरोना के 9 संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अपील की है कि लोग घबरान नहीं. लेकिन इस अपील के बाद भी लोगों के मन में कई सवाल पैदा हो रहे हैं. लोग इस वायरस के संक्रमण को लेकर आशंकित हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस का एक पीढित मिलने के बाद स्थिति और खराब हो गई है.

एहतियात बरतने की अपील : कोरोना वायरस के बढ‍ते खतरे को देखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार ने इससे निपटने की तैयारी तेज कर दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि कोरोना से निपटने के लिए विभिन्न मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं. विदेशों से भारत आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. भारत आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर तुरंत चिकित्सा प्रदान करने तक की समस्त गतिविधियों के लिए विभिन्न मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं.

अलर्ट रहने की हिदायत : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. देशी-विदेशी कंपनियों को कोरोना वायरस अलर्ट नोटिस दिया गया है. सभी कंपनियों से कहा गया है कि यदि उनका कोई कर्मचारी विदेश गया है तो उसके भारत लौटने पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी जाए. सीएमओ ने बताया कि ईरान, सिंगापुर, चीन समेत 13 देशों से लौटने वाले लोगों की जांच का आदेश दिया गया है.

स्कूलों में छुट्टी : कोरोना के डर से नोएडा के दो स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. कुछ स्कूलों ने छात्रों के अभिभावकों को परामर्श भेजकर सुझाव दिया है कि बच्चों को सर्दी जुकाम की थोड़ी सी भी शिकायत होने पर उन्हें स्कूल न भेजें. नोएडा के दो निजी स्कूलों ने एहतियात के तौर पर मंगलवार से आगामी कुछ दिनों के लिए स्कूलों में छुट्टी कर दी.

होटल कर्मचारियों को चेतावनी : दिल्ली में एक फाइव स्टार होटल ने कुछ कर्मचारियों को 14 दिन तक अपने घर में अलग रहने को कहा गया है. ये सभी कर्मचारी होटल के उस रेस्तरां में मौजूद थे जहां कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति ने रात में खाना खाया था.

चार देशों का वीजा रद्द : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने चार देशों की वीजा रद्द कर दिया है. देश के नागिरकों को इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान नहीं जाने को कहा है. साथ ही चीन, दक्षिण कोरिया, इटली, जापान, ईरान, हांगकांग, मकाओ, वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल, थाईलैंड, सिंगापुर और ताइवान समेत कई और देशों से आने वाले लोगों की चिकित्सा जांच की जा रही है.से गुजरना होगा.

दवाओं के निर्यात पर प्रतिबंध : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुये सरकार ने दवाओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. देश में दवाओं की कमी नहीं हो इसके लिये सरकार ने दवा सामग्रियों और उनसे बनने वाली दवाओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel