10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मिली थी सूचना

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को मिले ईमेल में सादिक नगर में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में बम रखे होने की सूचना दी गई थी. पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और बम निष्क्रिय करने वाला दस्ता और खोजी कुत्तों का दस्ता मौके पर पहुंचे.

दिल्ली के एक स्कूल में बम मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों को भेजा. स्कूल परिसर को खाली कराया गया और गहन तलाशी ली गयी.

पुलिस को ईमेल के जरिये मिली थी बम की खबर

बताया जा रहा है दिल्ली पुलिस को सोमवार को एक ईमेल मिला जिसमें दक्षिण दिल्ली में स्थित एक स्कूल में बम रखे होने की सूचना दी गई थी. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

Also Read: MCD Election 2022: नगर निगम चुनाव में ‘दिल्ली का लड़का’ बताएगा बीजेपी की उपलब्धियां, जानिए कैसे?

इंडियन पब्लिक स्कूल में बम होने की दी गयी थी सूचना

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को मिले ईमेल में सादिक नगर में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में बम रखे होने की सूचना दी गई थी. पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और बम निष्क्रिय करने वाला दस्ता और खोजी कुत्तों का दस्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर को खाली करवाकर उसकी गहन तलाशी ली गई.

Also Read: दिल्ली में एक और मर्डर, महिला ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारा, शव काटकर फ्रिज में रखा

स्कूल में कुछ भी बरामद नहीं

पुलिस की टीम ने स्कूल की तलाशी ली, लेकिन वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. अधिकारी ने बताया कि यह किसी की शरारत मालूम होती है. उन्होंने कहा कि ईमेल की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है.

Also Read: Weather: दिल्ली में ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण, एमपी में जारी है शीतलहर, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

इससे पहले भी बम धमाके की मिली थी फर्जी सूचना

दिल्ली में बम की सूचना वाली खबर पहली बार नहीं मिली है. पिछले महीने दिल्ली और फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी. बम की खबर के बाद दोनों रेलवे स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया था. हालांकि वहां भी बम की खबर फर्जी निकली थी.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel