Delhi Murder Case: दिल्ली में 16 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या करने के बाद आरोपी साहिल कैसे भागा? इस सवाल का जवाब सामने आया है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो खबर दी है उसके अनुसार, हत्या करने के बाद आरोपी साहिल रिठाला गया. यहां उसने हथियार फेंका और बस से बुलंदशहर चला गया. घटना के 10 मिनट बाद जब स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दी तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो हत्या के बाद से ही साहिल का फोन बंद था और उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. बुलंदशहर पहुंचने के लिए साहिल ने दो बसें बदली थीं. पुलिस के कुछ सवालों का जवाब आरोपी साहिल नहीं दे पाया है. वह शायद पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसा कर रहा है. उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.
बुलंदशहर से गिरफ्तार हुआ साहिल
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 वर्षीय एक लड़की की 20 से अधिक बार चाकू से वार करके हत्या कर दी गयी. इस दौरान, पास से गुजरे राहगीरों ने आरोपी को रोकने की कोई कोशिश नहीं की. निर्मम तरीके से की गयी इस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे लोगों में काफी रोष है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय आरोपी साहिल को सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया है. बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि साहिल बुलंदशहर जनपद के पहासू थाना क्षेत्र के अटरेना गांव में अपनी बुआ के यहां आया था, जहां से उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया.
आरोपी और मृतका के बीच ‘प्रेम संबंध’
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की मानें तो, ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतका के बीच ‘प्रेम संबंध’ थे, लेकिन शनिवार को उनमें झगड़ा हो गया था. लड़की रविवार शाम को अपनी सहेली की बेटी के जन्मदिन की पार्टी के लिए खरीदारी करने गयी थी, और तभी घनी आबादी वाले इलाके में आरोपी ने उसे रोक लिया और उस पर हमला कर दिया. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, साहिल लड़की से रिश्ते खत्म होने के बाद गुस्से में थे और दोनों के बीच झगड़े ने उसे और आक्रोशित कर दिया, जिसके चलते उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया.