7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली पुलिस ने किया इंटरस्टेट ड्रग सिंडिकेट का खुलासा, 20 करोड़ की हेरोइन जब्त

मणिपुर (Manipur) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) से इस सिंडिकेट को कंट्रोल किया जा रहा था. डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि इस सिंडिकेट के एक सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पास से 20 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद हुई है.

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने इंटरस्टेट ड्रग सिंडिकेट (Interstate drugs syndicate) का खुलासा किया है. इनके पास से 20 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन भी जब्त (Heroine Worth Rs 20 Crore Seized) की गयी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) के डीसीपी राजीव रंजन ने रविवार को यह जानकारी मीडिया को दी.

डीसीपी राजीव रंजन (DCP Rajiv Ranjan) ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने इंटरस्टेट ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. मणिपुर (Manipur) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) से इस सिंडिकेट को कंट्रोल किया जा रहा था. डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि इस सिंडिकेट के एक सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पास से 20 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद हुई है. पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है.

Also Read: ड्रग तस्करी के खिलाफ पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 55 किलो अफीम बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि सिंडिकेट के सदस्य पूर्वोत्तर के राज्यों के अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार (Bihar), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) एवं दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में ड्रग्स की सप्लाई किया करते थे. पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है, वह भी संभवत: ड्रग्स की खेप पहुंचाने और उसे दिल्ली-एनसीआर के बाजार में खपाने के लिए ही आया था.

Also Read: Drug Case: नवाब मलिक के दामाद पर कसा एनसीबी का शिकंजा, ड्रग केस से जुड़े दो लोगों को किया तलब

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel