Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद बीजेपी ने छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में भी धमाकेदार जीत दर्ज की है. राज्य की सभी 10 नगर निगम सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की और कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. वहीं 49 नगर पालिका सीटों में बीजेपी को 36 में जीत मिली है, कांग्रेस के खाते में 8 और अन्य को 5 पर जीत मिली है. नगर निकाय चुनावों में पार्टी की जीत के बाद रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय के आवास के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
जेपी नड्डा ने बधाई दी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट डाला और लिखा, “छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव जी और भाजपा छत्तीसगढ़ के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं. यह ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में डबल-इंजन सरकार द्वारा क्रियान्वित हो रहीं जन-कल्याणकारी व जनजातीय-हितैषी योजनाओं पर प्रदेशवासियों के अटूट विश्वास का प्रतीक है.”
यह भी पढ़ें: Delhi News: ‘दिल्ली लूटने वालों को मिलेगी सजा’, सचदेवा बोले- AAP सरकार के सभी घोटालों की होगी जांच
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धमाकेदार जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नगर निकाय चुनाव में धमाकेदार जीत के बाद कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर कहा, “नगरीय निकाय चुनाव में बहुत अच्छा परिणाम आया है. मैं पुन: समस्त छत्तीसगढ़ के मतदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है. मैं प्रदेश की जनता को आश्वस्त करना चाहूंगा कि ‘अटल विश्वास पत्र’ में हमने जो वादा किया है उसे निश्चित रुप से शत-प्रतिशत पूरा करेंगे.”
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बधाई दी
निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने बधाई दी. उन्होंने कहा, इस नगरीय निकाय चुनाव में छत्तीसगढ़ की श्रेष्ठ जनता ने जो अपना प्यार, आशीर्वाद, स्नेह पुन: भारतीय जनता पार्टी के ऊपर व्यक्त किया है, उसके लिए मैं प्रदेश की जनता का भारतीय जनता पार्टी परिवार की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं.
11 फरवरी को हुआ था चुनाव
छत्तीसगढ़ की 10 नगर निगम, 49 नगर परिषदों और 114 नगर पंचायतों के लिए वोटिंग 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हुई.