7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhattisgarh News: दो दिनों में 13 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार को जवानों ने 12 नक्सलियों को ढेर किया था. वहीं शनिवार को एक और नक्सली को मार गिराया है. ये नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को शनिवार को भी नक्सलियों के खिलाफ कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है. पुलिस ने बताया कि धमतरी और गरियाबंद के पास के इलाके में शनिवार को नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से गोलीबारी हुई. सुरक्षाबलों के हमले में एक नक्सली की मौके पर ही मौत हो गई और तीन से चार नक्सली घायल हुए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नक्सल प्रभारी एसडीओपी आरके मिश्रा ने मुठभेड़ के बाद बताया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि सीमावर्ती इलाकों में 15 से 20 नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

पुलिस की टीमें की गई रवाना
गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस की दो टीमों को एक नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए भेजा गया.वहीं सुरक्षाबलों को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक की मौत हो गई और तीन से चार अन्य नक्सली घायल हो गए. इस बीच नक्सली मौके से फरार हो गये. वहीं, सुरक्षाबल जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

12 नक्सली शुक्रवार को ढेर
इससे पहले शुक्रवार को भी नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में कल शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया था. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीड़िया गांव के जंगल में हुई था. जिसमें सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया. प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों और वरिष्ठ अधिकारियों को बधाई दी.

ग्रामीण वेशभूषा में घूम रहे हैं नक्सली
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने खुद को ग्रामीण दिखाने के लिए कथित तौर पर वर्दी उतारकर ग्रामीणों की वेशभूषा धारण कर लिया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को गंगालूर थाना क्षेत्र में पीड़िया गांव के पास जंगल में 12 घंटे तक चले अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 9 से 10 बार गोलीबारी हुई, जिसमें 12 नक्सली मारे गए थे. मारे गए नक्सलियों पर कुल 31 लाख रुपये का नकद इनाम था. यादव ने बताया कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आठ-आठ लाख रुपए के इनामी, मिलिट्री नंबर दो के सदस्य बुधु ओयाम, कल्लू पूनेम तथा पांच-पांच लाख रुपये के इनामी गंगालूर एरिया कमेटी सदस्य लक्खे कुंजाम और मिलिट्री प्लाटून नंबर 12 के सदस्य भीमा कारम समेत 12 नक्सलियों को मार गिराया. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: पीएम मोदी की रिटायरमेंट वाले केजरीवाल के बयान पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णन, दे दिया बड़ा बयान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें