19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में अनियंत्रित होकर पलटी बस, खलासी की मौत, कई यात्री घायल

झारखंड की राजधानी रांची में एक बस दुर्घटना में खलासी की मौत हो गई. कई यात्री घायल भी हुए हैं. दुर्घटना बुढ़मू के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के तुरमुली में हुई है.

बुढ़मू (रांची), कालीचरण : झारखंड की राजधानी रांची में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में बस के खलासी की मौत हो गई. बस में सवार कई यात्री भी घायल हो गए हैं.

रांची में बुढ़मू के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना

दुर्घटना बुधवार (1 मई) को सुबह-सुबह राजधानी रांची के बुढ़मू प्रखंड में हुई. बताया गया है कि ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में सवारी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मृतक विनोद महतो बुढ़मू थाना क्षेत्र के बेतांगी का रहने वाला था. वह उसी बस का खलासी था.

Bus Overturned In Ranchi Budhmu 1
दुर्घटनाग्रस्त बस के पास खड़ी भीड़. (इनसेट) मृतक विनोद महतो. फोटो : प्रभात खबर

बुढ़मू के बेतांगी से सवारी लेकर रांची जा रही थी बस

बताया गया है कि बुढ़मू के बेतांगी से सवारी लेकर बस रांची की ओर जा रही थी. रांची की ओर जा रही बस (जेएच 01पी 7243) कोराबार गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें बस के खलासी विनोद महतो की मौत हो गई और कम से कम 4 यात्री भी घायल हो गए.

Read Also : पटना से चाईबासा जा रही बस रांची में दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत की खबर

घायल यात्रियों का स्थानीय चिकित्सालय में कराया गया इलाज

घायल यात्रियों का इलाज स्थानीय चिकित्सालय में कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल विनोद महतो को रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) भेज दिया गया. रिम्स ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

Bus Overturned In Ranchi Budhmu 2
बुढ़मू प्रखंड में दुर्घटनाग्रस्त बस. फोटो : प्रभात खबर

रांची जाकर मजदूरी करने वाले लोग थे बस में सवार

जानकारी के मुताबिक, यह बस रोजाना बेतांगी से चैनगड़ा, सालहन, कोराबार होते हुए रांची जाती थी. बताया जा रहा है कि रांची जाकर मजदूरी करने वाले अधिकतर लोग इसी बस से जाते थे. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. घायल मजदूरों के नाम का पता नहीं चल पाया है.

Also Read :

रामगढ़ से रांची जा रही बस से ओरमांझी में गिरा यात्री, उसी बस ने कुचला, मृतक के साथियों को उतारकर भागा चालक

रांची में बड़ा हादसा, फोन में बात कर रहा था ड्राइवर, पलट गयी बस, कई बच्चे घायल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel