भागलपुर : जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के कैरिया पंचायत के सौर गांव के पास एमजीआर पुल नंबर 16 के नीचे शुक्रवार को एक युवक का शव मिला. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची कहलगांव पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की. थानाध्यक्ष अतुलेश सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी भोलसर निवासी स्व धनंजय सिंह के 19 वर्षीय पुत्र राेबिन कुमार के रूप में हुई है. युवक के सिर एवं चेहरे को पत्थर से कूच दिया गया है. शव के पास से पुलिस ने मोबाइल बरामद किया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. एफएसएल तथा डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दे दी गयी है.
गुरुवार की शाम से लापता था रोबिन
मृतक के परिजनों का कहना है कि एकचारी भोलसर में नौ दिवसीय विष्णु यज्ञ का आयोजन चल रहा है. इसमें मेला भी लगा हुआ है. गुरुवार की शाम रोबिन अपने घर से मेला देखने के लिए निकला था लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पान की दुकान पर हुआ था विवाद
परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले राेबिन का गांव में पान दुकान के पास किसी से विवाद हुआ था. आशंका है कि इसी विवाद के कारण किसी ने उसकी हत्या कर दी. शव को पुल के नीचे फेंक दिया. गांव में चर्चा यह भी है कि युवक नशे का आदी था, आपसी विवाद में किसी ने हत्या कर दी. कई लोग प्रेम प्रसंग की भी बात कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Patna Crime : मरीन ड्राइव पर युवक की गोली मारकर हत्या, पटना में बना नया क्राइम स्पॉट
इसे भी पढ़ें : BJP जो चाहती है वो करती है, संसद से पास हुआ वक्फ बिल तो छलका कांग्रेस सांसद का दर्द