18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैया की साली को बनाना चाहता था घरवाली, युवती ने किया इंकार तो उतारा मौत के घाट

Rohtas: रोहतास के दावथ थाना क्षेत्र के एक सनकी युवक ने शादी से इंकार करने पर अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया.

प्रेमिका से विवाह करने में असफल होने पर एक सनकी युवक ने युवती को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद युवक ने खुद को भी चाकू से घायल कर लिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले 22 वर्षीय दीपू पाल का अपने भाई की ही साली से प्रेम संबंध था और वह लगातार युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. युवती के शादी से इंकार करने के बाद युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया. 

विवाद होने पर युवती को मार डाला 

बताया जा रहा है कि आरोपी दीपू  भोजपुर जिला के गढ़हनी थाना क्षेत्र के मथुरा गांव का रहने वाला है. उसके बड़े भाई की शादी  दावथ बाजार के रहने वाले ललन पाल की बेटी से हुई थी. शादी के बाद से ही दीपू पाल का अपनी भैया की साली सोनी से प्रेम संबंध हो गया. इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी. 17 फरवरी, 2025 दिन सोमवार की शाम दीपू पाल अपनी प्रेमिका सोनी से मिलने अपने भैया के ससुराल पहुंचा. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और अंततः दीपू ने अपने ही प्रेमिका सोनी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले की वजह से सोनी की मौत हो गई. 

इसे भी पढ़ें: Video: पटना में बदमाशों और STF के बीच मुठभेड़ के बाद 4 गिरफ्तार, तीन घंटे तक ठहरा रहा शहर

युवती को मौते के घाट उतारने के बाद खुद को किया घायल 

हैरत की बात यह है कि सोनी को मौत के घाट उतारने के बाद वह खुद से ही अपने शरीर पर चाकू से प्रहार करने लगा. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से घायल दीपू पाल को इलाज के लिए दावथ के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया.  उधर मृतक सोनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. वहीं, घायल को पुलिस हिरासत में ही बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Mahakumbh से हजारों किसान हुए मालामाल, 40 दिन में कमाया लाखो रुपये 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें