23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना तारामंडल में देख सकेंगे ये चार फिल्में, जानें कितना करना होगा खर्च

एक साथ 200 लोग एक साथ बैठक कर थ्री-डी और टू-डी शो देख सकेंगे. विभाग की ओर से थ्री-डी शो के लिए चार फिल्म को सेलेक्ट किया गया है. इनमें एस्ट्रॉय मिशन, वी आर स्टार्स, वोयागर मिशन और स्पेस नेक्स्ट फिल्में हैं.

पटना. शहर के तारामंडल के सौंदर्यीकरण का काम जोरों से चल रहा है. जिसके चलते आम लोगों के लिए जल्द शो शुरु करने की तैयारी चल रही है. इसमें एक साथ 200 लोग एक साथ बैठक कर थ्री-डी और टू-डी शो देख सकेंगे. विभाग की ओर से थ्री-डी शो के लिए चार फिल्म को सेलेक्ट किया गया है. इनमें एस्ट्रॉय मिशन, वी आर स्टार्स, वोयागर मिशन और स्पेस नेक्स्ट फिल्में हैं.

खासतौर से अमेरिका से मंगवाई गई है स्क्रीन

नई एस्ट्रोनॉमी गैलरी के लिए डिजाइन तैयार हो चुका है. इसके एग्जीबिट श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के निगरानी में तैयार किया जा रहा है. जबकि कुछ एग्जीबिट कोलकाता से आएंगे. अभी नए ऑडिटोरियम में थ्री- डी स्क्रीन पर तारों की दुनिया देखने और समझने का अवसर दर्शकों को मिलेगा. यह स्क्रीन खासतौर से अमेरिका से मंगवाई गई है. तारामंडल में अमेरिकन थ्री-डी स्क्रीन और जर्मन थ्री डी प्रोजेक्टर को इंस्टॉल कर दिया गया है.

ये है फिल्मों की खासियत

बता दें कि, फिल्म एस्ट्रॉय मिशन में छुद्र ग्रह की बनावट और मानव जाति पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है इसकी जानकारी दर्शकों को दी जाएगी. वी आर स्टार्स में तारों का उद्भव और विकास और तारों के अंदरूनी स्ट्रक्चर के बारे में दिखाया जाएगा. वोयागर मिशन में वोयागर मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी व बृहस्पति और शनि ग्रह की रोमांचक तस्वीर का दीदार कराया जाएगा. वहीं, स्पेस नेक्स्ट में स्पेश जर्नी के बारे में दर्शकों को विस्तार से बताया जाएगा.

Also Read: बिहार का दूसरा तारामंडल दरभंगा में तैयार, 12 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, जानें क्या होगा खास

बीसैक लैब का भी काम शुरु

तारामंडल में बन रहे बीसैक लैब में जमीन की संरचना से लेकर जनसंख्या डेटा की सटीक जानकारी मिलेगी. राज्य सरकार की ओर से 2.5 करोड़ रुपये पुराने सॉफ्टवेयर के अपग्रेडेशन और 3.5 करोड़ नये हार्डवेयर की खरीदारी के लिए मिले हैं. गौरतलब है कि, रिमोट सेंसिंग के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के जरिये राज्य के नेचुरल रिसोर्स के गुणात्मक या तथ्यात्मक अध्ययन करने में ज्यादा आसानी होगी. साथ ही, स्कूल और कॉलेज के छात्रों को भी रिमोट सेंसिंग एप्लिकेशन और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी जायेगी.

घर बैठे कटवा सकेंगे टिकट

तारामंडल में चलने वाले शो के टिकट लोग घर बैठे कटवा सकेंगे. एक दिन में दर्शकों के लिए कुल आठ शो चलाए जाएंगे, इसमें चार टू-डी और चार थ्री-डी शो होंगे. ई-टिकट के अलावा मैनुअल टिकट की भी सुविधा दर्शकों भी दर्शकों के लिए होगी. विभाग की ओर से हाल ही में हुए मीटिंग में टिकट का रेट भी निर्धारित किया गया है.

तय हुआ ये रेट

14 वर्ष तक के बच्चों के लिए टू-डी शो का टिकट मूल्य 50 रुपए और थ्री-डी श के लिए 60 रुपए होगा. वहीं, 14 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टू-डी शो का टिकट 80 रुपए और थ्री-डी शो के लिए 100 रुपए शुल्क लिया जाएगा. स्कूली बच्चों के ग्रुप से 10 और 20 रुपये टिकट का शुल्क रखा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें