7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के सरकारी बसों में अब महिला कंडक्टर की भी होगी बहाली, सुरक्षा के लिए लगेंगे इमरजेंसी बटन

सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में महिलाओं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस व इमरजेंसी बटन को लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है. इससे वाहनों की कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिए लाइव मॉनीटरिंग की जा सकेगी.

पटना. बिहार में आने वाले दिनों में सरकारी बसों के लिए महिला कंडक्टर की नियुक्ति की जायेगी. इसके साथ ही सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में महिलाओं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस व इमरजेंसी बटन को लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है. इससे वाहनों की कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिए लाइव मॉनीटरिंग की जा सकेगी. जिससे किसी भी वक्त बसों की स्थिति का पता रहेगा और जरूरत पड़ने पर उस जगह मदद भेजी जा सकेगी. इसके साथ ही बसों में महिलाओं और दिव्यांग को बैठने के लिए सीटें भी आरक्षित की गयी है. यह जानकारी परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने सदन में दी.

31 जनवरी तक 2394 करोड़ रुपये का हुआ राजस्व संग्रहण

परिवहन मंत्री शीला कुमारी गुरुवार को परिवहन विभाग के बजट पर आयोजित वाद-विवाद पर सरकार का पक्ष रख रही थीं. उन्होंने कहा कि विभाग राजस्व संग्रह को लेकर भी काफी संवेदनशील है. 31 जनवरी 2023 तक विभाग ने 3000 करोड़ रुपये के लक्ष्य की तुलना में 2394 करोड़ रुपये का संग्रह कर लिया है.

परिवहन विभाग मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत कर रहा रोजगार सृजन

मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि विभाग कार्य प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर सभी तरह की लाइसेंस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है. इससे कार्य प्रणाली में पारदर्शिता आने के साथ ही लोगों के लिए प्रक्रिया सुविधाजनक हो गयी है. उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ जहां मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवा रही है, वहीं दूसरी तरफ इस योजना से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए रोजगार का सृजन भी करवा रही है.

Also Read: बिहार में डबल होगी अब डॉक्टर-नर्स की ड्यूटी, प्रखंड अस्पतालों में शुरू होगी दिन में दो बार ओपीडी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel