21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में इस साल 300 दिनों में ठनके ने ली 375 लोगों की जान,जानें थंडर स्टॉर्म की गतिविधियों से जुड़े तथ्य

Bihar Weather: आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि प्री मॉनसून से लेकर मॉनसून सीजन तक थंडर स्टॉर्म विशेष रूप से ठनके की तीव्रता में चिंताजनक बढ़ोतरी देखी गयी है. इस साल 300 दिनों में ठनके से 375 लोगों की मौत हुई है.

राजदेव पांडेय

पटना. वर्ष2022 को आपदाओं के लिहाज से सबसे संवदेनशील वर्ष माना जा रहा है. जनवरी से अक्तूबर तक 300 दिनों में ठनके की 246 घटनाएं हुई हैं और अब तक 375 लोगों की मौत हो चुकी है. आइएमडी पटना अब इस पर अनुसंधान कर रहा है. आइएमडी के अब तक के विश्लेषण के मुताबिक गंगा के दोनों किनारों से सटे जिलों में ठनका की सर्वाधिक घटनाएं हुई हैं. किशनगंज के अलावा प्रदेश के सभी जिले थंडर स्टॉर्म की गतिविधियों के लिहाजा से असुरक्षित हो गये हैं.

मौसमी आपदाएं राज्य के 37 जिलों तक पहुंची

किशनगंज ही एक ऐसा जिला रहा, जहां एक भी ठनका की गतिविधियां नहीं हुई हैं. वहीं इस तरह की गतिविधियों से मार्च भी अछूता रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक सामान्य तौर पर थंडर स्टॉर्म गतिविधियां दक्षिण बिहार और उत्तरी बिहार के बहुत कम जिलों को अपनी चपेट में लेती थीं. अब इस तरह की मौसमी आपदाएं राज्य के 37 जिलों तक पहुंच चुकी हैं. यह मौसमी घटनाक्रम लंबे समय तक चलता है.

आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि प्री मॉनसून से लेकर मॉनसून सीजन तक थंडर स्टॉर्म विशेष रूप से ठनके की तीव्रता में चिंताजनक बढ़ोतरी देखी गयी है. विशेष रूप से गंगा के किनारे बसे जिलों में ठनका की अधिकतर घटनाएं हो रही हैं. प्री मॉनसून सीजन अप्रैल, मई और जून में गर्म पछुआ हवा पूरे प्रदेश गंगा के ऊपर छा जाती हैं. जैसे ही मॉनसून के साथ नमी युक्त पुरवैया इनसे टकराती हैं तो आसमानी उपद्रव होने लगते हैं.

थंडर स्टॉर्म की माह वार गतिविधियों से जुड़े तथ्य

माह——–मौत——-घटनाक्रम——–प्रभावित जिले

जनवरी ——–2——– 2——– 2

फरवरी——–10 ——–5——– 5

अप्रैल ——–3 ——–3——– 3

मई ——–37 ——–20 ——–14

जून ——–64 ——–36 ——–23

जुलाई ——–104 ——–76 ——–28

अगस्त ——–44 ——–24 ——–17

सितंबर——– 96——– 66 ——–27

अक्तूबर ——–15——– 14 ——–12

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel