24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मौसमी बीमारियों का पूर्वानुमान होगा जारी, एक हफ्ते पहले मिलेगी कई जानकारी, जानिए वजह व लाभ..

Bihar News: बिहार में अब मौसमी बीमारियों की जानकारी पहले ही मिल जाएगी. बीमारियों से जुड़ी कई तरह की जानकारी अब लोगों तक एक हफ्ते पहले ही पहुंच जाएगी. मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एक खास पूर्वानुमान जारी होगा. इससे लोगों को फायदा भी होगा.

Bihar News: बिहार में अब मौसमी बीमारियों का पूर्वानुमान जारी होगा. यहां के लोगों को अब एक हफ्ते पहले ही बीमारियों से जुड़ी कई तरह की जानकारी मिलेगी. इससे लोगों को कई तरह के लाभ भी मिलेंगे. आम लोगों को इससे कई तरह के फायदे होने वाले हैं. राज्य में सरकार की मदद से बीमारियों के फैलने से एक सप्ताह पहले ही एक एडवाइजरी को जारी किया जाएगा. इसके लिए एक खास बुलेटिन जारी किया जाएगा. बताया जाता है कि अगले दो हफ्ते में इस मामले में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जाएगा. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र और एम्स के संयुक्त पहल पर राज्य में होने वाले मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एक खास पूर्वानुमान जारी किया जाएगा. इससे लोगों तक लाभ भी पहुंचेगा.

खास तरह के तापमान में बीमारी का प्रसार..

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की मदद से इन बीमारियों के फैलने से एक सप्ताह पहले ही एक एडवाइजरी जारी होगी. वहीं, फिलहाल यहां के लोग कई तरह के बीमारियों से परेशान है. एईएस और डेंगू जैसी बीमारियों ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. बताया जाता है कि किसी खास तरह के मौसम में मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. एम्स के चिकित्सक और मौसमविदों ने अध्ययन में ऐसा पाया है कि सूबे में बारिश की विशेष मात्रा और खास तरह के तापमान में मौसमी रोगों का प्रसार होता है. ऐसे में समय रहते पूर्वानुमान जारी होने से लोगों को कई तरह के फायदें होंगे.

Also Read: पटना में डेंगू मरीजों का आकड़ा पहुंचा 1723, दो वैरिएंट छोड़ रहे खतरनाक प्रभाव, जानें लक्षण व बचाव के उपाय
‘पूर्वानुमान के तौर पर जारी होगा बुलेटिन’

मौसमी बीमारियों का पूर्वानुमान जारी होने से पहले से जरुरी तैयारी करने में मदद मिलेगी. पर्याप्त सतर्कता रखी जा सकेगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक आशीष कुमार ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि पूर्वानुमान के तौर पर एक बुलेटिन जारी किया जाएगा. इसमें आम लोगों के साथ ही स्वास्थ्यक्मियों के लिए जानकारी साझा की जाएगी. बीमारी से बचाव के लिए क्या जरुरी है. इसकी जानकारी दी जाएगी. बता दें कि समय रहते बीमारी की जानकारी रहने से लोगों को पहले से एहतियातन तैयारी रखने में मदद मिलेगी. आम लोग बीमारी के फैलने को लेकर सचेत रहेंगे.

Also Read: बिहार के कैमूर में बस और ट्रक की भिडंत, पिंडदान कर काशी जा रही महिला की मौत, कई जख्मी
जानें क्या होती है मौसमी बीमारी..

मौसमी बीमारी वह बीमारी है, जो विशेष रूप से विभिन्न मौसम और ऋतुओं में उत्पन्न होती है तथा उनके बदलते मौसम तथा पर्यावरण के परिणामस्वरूप होती है. यह बीमारियां विभिन्न तत्वों और अधिकांशत: वायरसों, बैक्टीरिया, और यहां तक कि फंगस द्वारा हो सकती हैं. इनमें जुकाम और सर्दी-जुकाम (इन्फ्लुएंजा) सबसे सामान्य मौसमी बीमारियों में शामिल हैं. यह बीमारियां ठंडी और मौसमी बदलाव के आस-पास होने वाली सामान्य बीमारियां हैं. यह वायरसों के कारण होती हैं और आमतौर पर नाक बहना, गला खराब होना और थकान महसूस करना इसमें शामिल है.

Also Read: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी लाइमलाइट से रहती हैं दूर, लगाये थे गंभीर आरोप, जानें कौन हैं ज्योति सिंह..

एलर्जी भी एक प्रकार की मौसमी बीमारी है. एलर्जी, पौधों के फूलों, धूल या अन्य तत्वों से उत्पन्न होने वाली एक प्रतिक्रिया है. यह मौसम और पर्यावरण के अनुसार बदल सकती है. अस्थमा के बारे में बता दें कि यह एक श्वास नलिका संक्रमण है जो मौसमी बदलाव और अधिकांशत: ठंडी के मौसम के कारण उत्पन्न हो सकता है. डेंगू भी मौसमी बीमारी ही है. यह एक मच्छरों द्वारा प्रकारित वायरस से होने वाली बीमारी है, जो गर्मियों और बर्फीले मौसम में अधिक होती है. जलवायु- संबंधी माइकोजिस्टिस एक प्रकार की फंगल इंफेक्शन है, जो वर्षा के मौसम में हो सकती है. रेनोवायरस संक्रमण एक प्रकार की वायरल इंफेक्शन है जो वर्षा के मौसम में हो सकती है. यह बीमारियां विभिन्न मौसम तथा पर्यावरणीय तत्वों के परिणामस्वरूप उत्पन्न होती हैं और सामान्यतः उनके बदलते मौसम और जलवायु के आधार पर वृद्धि दिखाती हैं.

Also Read: Bihar Weather News Live: मौसम शुष्क रहने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी, सामान्य से 23 प्रतिशत कम हुई बारिश

बता दे बदलते मौसम में सेहत का बिगड़ना आम बात माना जाता है. लेकिन, कुछ सावधानियां रखी जाए तो स्वास्थ्य संबंधी किसी भी तरह की मुसीबत से बचा जा सकता है. मौसमी बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बहुत ही जरुरी है. ज्यादातर बारिश के मौसम में सर्दी, खांसी, बुखार जैसी सामान्य बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ती है. वहीं, लापरवाही बरतने से मौसमी बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती है. इसलिए सावधानी बरतना काफी जरुरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें