13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी‐रांची‐काेलकाता सिक्स लेन एक्सप्रेस वे का इसी साल शुरू होगा काम, बदल जाएगी इस जिले के लोगों की किस्मत

वाराणसी-रांची-काेलकाता सिक्सलेन ग्रीन फील्ड हाइवे का इस साल निर्माण शुरू होगा. पांच पैकेज में करीब 158.7 किमी लंबाई में करीब 4699.96 करोड़ रुपये की लागत से इसके निर्माण एजेंसी के चयन के लिए शुक्रवार को अलग-अलग तकनीकी बिड एनएचएआई द्वारा खोला गया.

वाराणसी-रांची-काेलकाता सिक्सलेन ग्रीन फील्ड हाईवे का इस साल निर्माण शुरू होगा. पांच पैकेज में करीब 158.7 किमी लंबाई में करीब 4699.96 करोड़ रुपये की लागत से इसके निर्माण एजेंसी के चयन के लिए शुक्रवार को अलग-अलग तकनीकी बिड एनएचएआई द्वारा खोला गया. इसमें सभी आवेदक एजेंसियों का मूल्यांकन किया जायेगा. इसके बाद तकनीकी बिड में सफल एजेंसियों के लिए इसी महीने फाइनांसियल बिड खोला जायेगा. इसमें सबसे कम लागत में निर्माण का प्रस्ताव देने वाली अलग-अलग पैकेज के लिए अलग-अलग पांच एजेंसी को निर्माण की जिम्मेदारी दी जायेगी.

वाराणसी-रांची-काेलकाता सिक्सलेन ग्रीनफील्ड हाइवे के पहले पैकेज में करीब 27 किमी लंबाई में करीब 868.91 करोड़ रुपये की लागत से चंदौली-चैनपुर रोड का निर्माण होगा. इसके लिए एनएचएआई द्वारा खोले तकनीकी बिड में एपको, डीबीएल, ग्रिल, आइआरबी, केसीसी, एमजी कांट्रैक्टर्स, एनकेसी और पीएनसी कंपनियां शामिल हैं.

वहीं इस सड़क के दूसरे पैकेज में 27 किमी लंबाई में करीब 795.05 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण के लिए तकनीकी बिड में एपको, डीबीएल, जीआर इंफ्रा, आइआरबी, केसीसी और पीएनसी कंपनियां शामिल हैं. इस सड़क के तीसरे पैकेज में करीब 985.01 करोड़ की लागत से करीब 36 किमी लंबाई में भभुआ अधौरा रोड के जंक्शन से भैराेपुर गांव से काेंकी गांव के बीच सड़क बनेगी. इसके लिए एपको, सीगल, ग्रिल, आइआरबी, केसीसी और पीएनसी कंपनियां तकनीकी बिड में शामिल हुईं.

Also Read: बिहार में बदल गया जमीन रजिस्ट्री का नियम, दाखिल-खारिज में अब नहीं होगी परेशानी, जानें पूरी बात

इस सड़क के छठे पैकेज में 35.20 किमी लंबाई में करीब 1035 करोड़ की लागत से पंचमन गांव से अनारबंसालिया गांव तक सड़क बनेगी. इसके लिए तकनीकी बिड में डीआरए, ग्रिल, आइआरबी, एमजी कांट्रैक्टर्स और पीएनसी कंपनियां शामिल हुईं. वहीं सातवें पैकेज में अनारबंसालिया गांव से सग्रामपुर गांव तक करीब 33.50 किमी लंबाई में करीब 1015.99 करोड़ की लागत से सड़क बनेगी. इसके लिए तकनीकी बिड में ग्रिल, आइआरबी और एमसीएल शामिल रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें