पटना से रांची (Patna to Ranchi) वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) के परिचालन को लेकर पूर्वमध्य रेलवे ने दो अलग-अलग समय सारिणी का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है. पहली समय सारिणी में पटना से ट्रेन सुबह 6:35 बजे रवाना होगी. दोपहर 1:20 बजे हटिया पहुंचेगी. वहीं, हटिया से ट्रेन दोपहर 2:00 बजे खुलेगी और रात 8:25 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, दूसरी समय सारिणी के तहत हटिया से यह ट्रेन सुबह 7:55 बजे रवाना होगी और 2:20 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, पटना से ट्रेन दोपहर 3:25 प्रस्थान करेगी और 9:50 बजे हटिया पहुंचेगी. प्रस्ताव में कहा गया कि पटना-गया रेल खंड पर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो सकता है. हालांकि, इसके परिचालन तिथि को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.
नए रूट से होगा परिचालन
बताया जा रहा है कि पटना से रांची वंदे भारत ट्रेन का परिचालन नए रूट से किया जाएगा. वर्तमान में चल रही जनशताब्दी गया से हजारीबाग रोड से होते हुए बोकारो मूरी के रास्ते रांची पहुंचती है. मगर नए रूट में यात्रियों का काफी समय बचेगा. ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बड़काकाना, टाटीसिल्वे और रांची होते हुए रांची रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इससे यात्रा के समय में करीब दो घंटे की कटौती होगी. यानि, यात्रि अब केवल छह घंटे में पटना से रांची पहुंच सकेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखा सकते हैं झंडा
भारतीय रेलवे के सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि पटना से रांची चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा दिखा सकते हैं. वर्तमान में इस ट्रेन के रख-रखाव का प्रस्ताव पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर है. जबकि, ट्रेन की प्राइमरी मेंटेनेंस रांची के हटिया में किया जाएगा. बता दें कि रेलवे ने दक्षिण मध्य रेल के अधिकारियों को वंदे भारत ट्रेन के परिचालन के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. इसे देखते हुए इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन को चलाने के लिए लोको पायलट और क्रू मेंबर का प्रशिक्षण शुरू हो गया है.