22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat express: इस दिन से दौड़ेगी पटना टू रांची वंदे भारत ट्रेन, जानिए क्या है शेड्यूल और टाइमिंग

Indian Railways इंडियन रेलवे वंदे भारत ट्रेन के लिए यह समय छह घंटे का रखा है. इसके शुरु होने से पटना-रांची की यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत ही राहत मिलेगी

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन चलाने की अपनी पूरी तैयारी कर ली है. 8 कोच वाली यह ट्रेन 6 घंटे में पटना से रांची का सफर पूरी करेगी. रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस जहां 7 घंटे में यह दूरी तय करती है. लेकिन, इंडियन रेलवे वंदे भारत ट्रेन के लिए यह समय छह घंटे का रखा है. इसके शुरु होने से पटना-रांची की यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत ही राहत मिलेगी. रेलवे सूत्रों का कहना है कि अगर कोई तकनीकी समस्या नहीं आई तो 10 मई से इसका परिचालन 10 मई से शुरू हो जाएगी. सूत्रों का कहना है कि रांची-पटना वंदे भारत के साथ ही हावड़ा-भुवनेश्वर वंदे भारत भी शुरू होगी. दोनों ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा कर रवाना कर सकते हैं.

वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस राजेंद्र नगर टर्मिनल पर होगा

वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर किया जाएगा. लेकिन, इसका प्राइमरी मेंटेनेंस रांची के हटिया यार्ड में होगा. पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे के द्वारा दक्षिण मध्य रेल के अधिकारियों को तैयार रहने को कहा गया है. बिहार और झारखंड को मिलने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. यही कारण है कि इसकी बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके साथ ही ट्रेन के परिचालन को लेकर यात्रियों में भी खूब उत्साह भी देखा जा रहा है.

तीन वंदे भारत बिहार में दौड़ेगी तीन वंदे भारत

केंद्रीय बजट में बिहार के लिए 3 वंदे भारत ट्रेन दी गई है.राजधानी पटना और पश्चिम बंगाल को एक ट्रेन से जोड़ा गया है. दूसरा वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से झारखंड की राजधानी रांची के बीच दौड़ेगी. तीसरी ट्रेन बनारस से हावड़ा के बीच चलेगी. जो कि बिहार के गया से होकर गुजरेगी. इस तरह कुल 3 वंदे भारत ट्रेन बिहार में चलेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel