38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

वैशाली के दियारा इलाके में शराब के धंधे पर चला प्रशासन का डंडा, ध्वस्त की गयीं दारू की 15 भट्ठियां

राघोपुर के थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि सैदाबाद पंचायत में गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति बाइक पर कुछ लादे हुए आ रहा था. पुलिस गाड़ी पर जैसे ही उसकी नजर पड़ी कि बाइक जमीन पर गिराकर फरार हो गया.

वैशाली जिले में बिदुपुर पुलिस और एलटीएफ ने बिदुपुर के दियारा इलाके में संयुक्त रूप से शराब के धंधे के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया. दियारे इलाके के माइल, दाउदनगर, खिलवत इलाके में पंद्रह से अधिक शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया. साथ ही करीब डेढ़ हजार लीटर से अधिक कच्चा जावा, तैयार देसी शराब, नौशादर, गुड़, प्लास्टिक के गैलन आदि विनष्ट कर दिये गये. एलटीएफ के ओमप्रकाश ने बताया कि बड़े स्तर पर दियारे में शराब और भठ्ठी ध्वस्त किये गये हैं.

बिदुपुर क्षेत्र नशे से जुड़े धंधेबाजों के लिए सेफ जोन रहा है

मालूम हो कि भौगोलिक दृष्टिकोण से बिदुपुर क्षेत्र पूर्व से गांजा,अफीम आदि की खेती और तस्करी से जुड़े धंधेबाजों के लिए सेफ जोन रहा है. शराबबंदी के बाद समय-समय पर प्रशासन दियारा इलाके में धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान चलाती है. दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त किया जाता है, लेकिन अभियान के दौरान न तो कभी शराब धंधेबाज ही पकड़े गये और न ही दियारा इलाके में शराब का धंधा ही बंद हो सका. पुलिस की कार्रवाई के दौरान दियारा इलाके की भौगोलिक स्थिति और सैकड़ों एकड़ में फैली झाड़ियों की ओट में धंधेबाज छिप जाते हैं. वहीं, थाना अध्यक्ष फैराज हुसैन ने बताया कि शराब धंधेबाजों के विरुद्ध प्रशासन आगे भी सख्ती से कारवाई करेगी.

पातेपुर में सात लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

पातेपुर के तीसीऔता थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिझरौली बिंदी चौक के पास स्थित बगीचे से सात लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही शराब पीने वाले लोग भाग गए. तीसीऔता थानाध्यक्ष प्रभुनाथ यादव ने बताया कि रविवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली थी बिजरौली गांव के बिंदी चौक के समीप बगीचे में देसी शराब बेची एवं लोगो को पिलाई जा रही है. सूचना पर पुलिस ने वहां छापेमारी की. पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर सात लीटर देसी शराब के साथ बिझरौली गांव निवासी समरजित पासवान को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने 100 लीटर देसी शराब किया बरामद

राघोपुर थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान सैदाबाद पंचायत से करीब 100 लीटर देसी शराब एवं एक बाइक जब्त की है. हालांकि, पुलिस को आता देख मौके से धंधेबाज बाइक छोड़कर फरार हो गया था. राघोपुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि सैदाबाद पंचायत में गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति बाइक पर कुछ लादे हुए आ रहा था. पुलिस गाड़ी पर जैसे ही उसकी नजर पड़ी कि बाइक जमीन पर गिराकर फरार हो गया. बाइक पर रखे हुए सामान की जांच की, तो करीब 100 लीटर देसी शराब बरामद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें