29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: टेंपो में जा रहे थे स्कूल के बच्चे, पिकअप की टक्कर से दो की मौत, सात घायल

Bihar: वैशाली में पिकअप और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में चौथी कक्षा का एक छात्र भी शामिल था, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है.

Bihar: बिहार के वैशाली जिले के बरांटी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए. मृतकों में एक मासूम छात्र भी शामिल है, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार पिकअप ने मुसहरी चौक के पास एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे की पूरी तस्वीर

चकसिकंदर से हाजीपुर की ओर जा रहे ऑटो में तारकेश कुमार सहित आठ लोग सवार थे. रास्ते में बरांटी के पास तेज रफ्तार में आ रहे एक पिकअप वाहन ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी. एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तारकेश को पटना PMCH में भर्ती कराया गया, जहां उसकी जान नहीं बच सकी.

मासूम की मौत से टूटा परिवार

तारकेश राजापाकर थाना क्षेत्र के हरपुर मुकुंदपुर बाकरपुर गांव का निवासी था. वह चौथी कक्षा का छात्र था और अपने माता-पिता के साथ दो भाइयों व एक बहन का सहारा था. हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Also Read: BPSC TRE 3 शिक्षकों की नियुक्ति की समय सीमा बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं जॉइन

पुलिस जांच में जुटी, उठी सुरक्षा की मांग

स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस हादसे ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सड़क पर रफ्तार का कहर कितना घातक हो सकता है. क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel