बिदुपुर : इंटर के खराब रिजल्ट को लेकर छात्रों ने हाजीपुर-जंदाहा एनएच 103 को घंटों जाम कर बवाल काटा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. इस दौरान छात्र इंटर की कॉपी फिर से दुबारा जांच कराने एवं शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और अध्यक्ष आनंद किशोर को बरखास्त करने की मांग कर रहे थे. बिदुपुर में इंटर के रिजल्ट के पाचवें दिन छात्रों का गुस्सा सड़क पर दिखा.
इस दौरान आवागमन पूरी तरह ठप हो गया . छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी व बीएसइबी के अध्यक्ष आनंद किशोर के विरोध में नारेबाजी की. जाम कर रहे छात्रों ने जंदाहा रोड के देवा चौक और मोहद्दीपुर ढाला पर सड़क को बंद कर प्रदर्शन किया.छात्रों का आरोप था कि कॉपी जांच में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है. छात्रों ने मांग किया कि अगर अविलंब निशुल्क कॉपी की जांच के साथ शिक्षामंत्री अशोक चौधरी व बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर को पद से नहीं हटाते
तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे. दूसरी ओर, सड़क जाम होने से यात्रियों को डेढ़ किलोमीटर तक धूप में पैदल चलना पड़ा. बिदुपुर थाने की पुलिस ने मोहद्दीपुर ढाला पर पर जाम हटा दिया लेकिन देवा चौक पर छात्र सड़क पर तिरपाल बिछा कर बैठे रहे. छात्रों का नेतृत्व प्रमोद झा कर रहे थे. बाद में पूर्व मुखिया धबौली देवेंद्र राय, विशेश्वर राय एवं अन्य लोगों के सहयोग से जाम को समाप्त कराया गया. प्रदर्शन में गुंजन कुमार, विवेक कुमार, रोहित कुमार, राजू कुमार, रितिक कुमार, राहुल कुमार, नीलेश कुमार आदि शामिल थे.