जंदाहां : थाना क्षेत्र के बेदौलिया गांव में बरात आये दूल्हे के जीजा को चाकू से जख्मी करने के बाद गले में शर्ट का फंदा डाल कर पेड़ से लटका दिया. इस संबंध में महुआ थाना के मधुपुर सिंघाड़ा गांव निवासी प्रमोद सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. बुधवार को जंदाहा थाना के बेदौलिया गांव में मोहन सिंह के यहां बरात आयी थी.
बरात के दरवाजा लगाने के वक्त मोहन सिंह के पुत्र मोहविया एवं मुकेश सिंह से दूल्हे के बहनोई सराय थाना प्रबोधी निवासी प्रदीप सिंह से किसी बात को लेकर तीखी झड़प हो गयी थी. ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. कुछ देर के बाद दोनों प्रदीप सिंह को बात करने के लिए बुला कर ले गये. दूल्हे ने जयमाला के बाद अपने बहनोई को खोजा तो वह कहीं नजर नहीं आया.
गुरुवार की अहले सुबह किसी ने सूचना दी कि गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे एक व्यक्ति बेहोश पड़ा है. वहां जाने पर देखा कि उनके बहनोई को चाकू से कई जगह प्रहार कर जख्मी कर दिया गया है. साथ ही उसके शर्ट से गले में फंदा बांध कर पेड़ से लटकाये हुए है. उसे नर्सिंग होम में भरती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.