12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली नहीं मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश

महुआ नगर : महुआ में भीषण गरमी में बिजली नदारद रहने से उपभोक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है.आक्रोश व्यक्त करते हुए दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि महुआ में पिछले कई महीनों से बिजली की समस्या बनी हुई है. जिसकी सूचना संबंधित विभागीय कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को लगातार दिये जाने के बावजूद व्यवस्था में महीनों गुजरने […]

महुआ नगर : महुआ में भीषण गरमी में बिजली नदारद रहने से उपभोक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है.आक्रोश व्यक्त करते हुए दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि महुआ में पिछले कई महीनों से बिजली की समस्या बनी हुई है. जिसकी सूचना संबंधित विभागीय कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को लगातार दिये जाने के बावजूद व्यवस्था में महीनों गुजरने के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है.

मालूम हो कि पिछले दिनों महुआ पहुंचे स्थानीय विधायक सह सूबे के स्वास्थ्य मंत्री को उपभोक्ताओं ने बिजली की समस्या से अवगत कराया था. मंत्री ने लोगों को समस्या के अविलंब निदान का आश्वासन भी दिया था. लेकिन बिजली विभाग पर मानो मंत्री जी के आश्वासन का कोई असर नहीं पड़ा.फिलहाल महुआ में बिजली को लेकर लगातार उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. महुआ के सिघाड़ा एवं पातेपुर फीडर की स्थिति तो और भी खराब बतायी जा रही है. जहां के उपभोक्ताओं के अनुसार बिजली की अनिश्चितता से उपभोक्ता कई माह से खासे परेशान हो रहे है.

लेकिन उपभोक्ताओं की कोई सुननेवाला नहीं है. सुशासन की सरकार में बिजली के लिए त्राहिमाम करते उपभोक्ता आखिर अपनी व्यथा अब किसे सुनाए यह यक्ष प्रश्न का उतर देने के लिए आखिर कौन जिम्मेवार है? आनेवाले समय में महुआवासियों को कहते बिजली की समस्या से निजात मिलेगी यह तो समय बतायेगा लेकिन फिलहाल महुआवासी बिजली के लिए त्राहिमाम कर रहे और दिन पर दिन उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें