बिदुपुर : चरमरायी विद्युत व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और बिजली कार्यालय में तालाबंदी कर हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग को विद्युत उपकेंद्र बिदुपुर के निकट घंटों जाम किया. जाम कर रहे लोगों ने जम कर बवाल काटा एवं सरकार विरोधी नारे लगाये. राजा यादव ने कहा कि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की स्थिति बदहाल है. भीषण गरमी में उपभोक्ता कराह रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं हुई, तो उनका दल और उग्र आंदोलन करेगा.
मुख्य मार्ग के जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में महनार के पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह भी फंसे रहे. विदित हो कि जहां एक ओर विद्युत्त आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो पा रही है, वहीं दूसरी ओर गलत और मनमाने तरीके से बिजली बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है. बिल सुधार के लिए उपभोक्ताओं को काफी चक्कर भी लगाना पड़ता है.