17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर हमला, शराब धंधेबाजों को छुड़ाया

देसरी : देसरी थाना क्षेत्र के खोकसा कल्याण गांव में गुरुवार की देर रात उस समय अफरातफरी मच गयी, जब शराब के एक ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर धंधेबाजों ने हमला बोल दिया. शराब के धंधेबाजों और पुलिस के बीच पहले हाथापाई और फिर मारपीट होने लगी. इस घटना में दो पुलिसकर्मी जख्मी […]

देसरी : देसरी थाना क्षेत्र के खोकसा कल्याण गांव में गुरुवार की देर रात उस समय अफरातफरी मच गयी, जब शराब के एक ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर धंधेबाजों ने हमला बोल दिया. शराब के धंधेबाजों और पुलिस के बीच पहले हाथापाई और फिर मारपीट होने लगी.
इस घटना में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को भी आंशिक रूप से चोटें लगीं. धंधेबाजों ने पुलिस गिरफ्त में आये अपने दो साथियों को छुड़ा लिया. स्थिति की नजाकत को देखते हुए टीम का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष बबन बैठा ने घटना की सूचना जिला मुख्यालय में वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. वरीय पदाधिकारी द्वारा निर्देश मिलते ही थानाध्यक्ष बरामद शराब और घायल पुलिसकर्मी को लेकर आनन-फानन में वहां से भाग कर थाने लौट गये. घायलों में अवर निरीक्षक पोतन राम चौधरी तथा मथुरा राम शामिल हैं. इस संबंध में नौ नामजद और दस-बारह अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
पुलिस को देखते ही भागने लगे थे धंधेबाज
इस संबंध में थानाध्यक्ष वबन बैठा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खोकसा कल्याण निवासी परमतोष कुमार काफी दिनों से अवैध तरीके से शराब का धंधा कर रहे हैं.
गांव में स्थित जेनरल दुकान की आड़ में शराब की होम डिलिवरी की जा रही है. पुलिस ने रेकी करायी और सूचना पक्की होने के बाद गुरुवार की रात उक्त जेनरल स्टोर की दुकान की छापेमारी के लिए पुलिस जीप से वहां पहुंची थी. दो व्यक्ति दुकान में कार्टन को छुपा रहा था. पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे. पहले से चौकस पुलिस ने भाग रहे दोनों युवक को पकड़ लिया. इनमें एक ने अपना नाम परमतोष कुमार सिंह और दूसरे ने आशुतोष कुमार सिंह बताया. पुलिस ने दुकान की तलाशी ली और 16 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर जब्त कर लिया.
इसी बीच पकड़े गये दोनों युवकों ने शोर मचा कर अपने सहयोगियों को बुला लिया. दर्जनों की संख्या में उनके सहयोगी वहां पहुंच गये. सभी गाली-गलौज करते हुए पुलिस पर हमला बोल दिया. पारंपरिक हथियारों से लैस हमलावरों ने पुलिसकर्मी को जान मारने पर उतारू हो गये. इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये गये दोनों युवकों को हमलावरों ने छुड़ा लिया.
नौ नामजद और दस-बारह अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पुलिस पर हमला कर दो पुलिसकर्मी को घायल करने और धंधेबाजों को छुड़ाने के मामले में नौ नामजद और दस-बारह अज्ञात लोगों के खिलाफ देसरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
थानाध्यक्ष बबन बैठा के बयान पर दर्ज की गयी. प्राथमिकी में खोकसा कल्याण गांव के परमतोष कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, धीरज सिंह, तेजवंत कुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसके अलावे दस बारह अज्ञात लोगों पर पुलिस टीम पर हमला करने में कार्रवाई की गयी है.
बोतलों पर अंकित है सेल फॉर वनली पंजाब
देसरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के खोकसा कल्याण गांव स्थित एक जेनरल स्टोर से बरामद मई-2017 निर्मित है. 16 कार्टन में बरामद 468 बोतल शराब की सभी बोतलों पर सेल फॉर वनली पंजाब अंकित है. देसरी पुलिस ने बताया की बरामद शराब विदेशी शराब में 750 एमएल की 84 बोतल, 375 एमएल के 48 बोतल एवं 180 एमएल के 336 बोतल शराब है. इन बोतलों में 141 लीटर 480 एमएल जब्त की शराब की कीमत ढाई लाख रुपये बतायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें